2 killed in BMW collision in Kurukshetra

Haryana : कुरुक्षेत्र में बीएमडब्ल्यू की टक्कर से 2 की मौत

2 killed in BMW collision in Kurukshetra

2 killed in BMW collision in Kurukshetra

2 killed in BMW collision in Kurukshetra : कुरुक्षेत्र। तेज रफ्तारी ने फिर से दो लोगों की जान ले ली। एक तेज रफ़्तार बीएमडब्ल्यू कार ने कुरुक्षेत्र-पेहोवा रोड पर मुर्तजापुर गांव के पास 2 लोगों को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवा दिया। बीएमडब्ल्यू ड्राइवर कार को छोडक़र मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजन विक्रम जीत ने बताया कि कार हादसे में उसके परिवार के सदस्य जगजीत सिंह निवासी भौर सैयदा और उसके ससुर कुलविंदर सिंह निवासी लालपुर जिला कैथल मौत हो गई। मरने वाले दोनों ही मुर्तजापुर में फूड क्राफ्ट कंपनी में प्राइवेट नौकरी कर रहे थे। जगजीत वहां पर ट्रैक्टर पर ड्राइवर का काम करता था।

गंदे पानी का टैंक खाली कर रहे थे दोनों

विक्रमजीत ने बताया कि उसने और उसके गांव के एक अन्य परगट सिंह ने गांव में ही ठेके पर जमीन ली हुई है। जिसके चलते वह आज सुबह करीब 4 बजे दोनों खेत में धान की नर्सरी में पानी देने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान जगजीत सिंह व कुलविंदर सिंह अपनी रात की ड्यूटी के दौरान ट्रैक्टर के पीछे टैंक में भरा गंदा पानी मुर्तजापुर गांव के पास ही लिंक रोड पर खाली कर रहे थे। दोनों ट्रैक्टर से उतरकर एक साइड में खड़े थे।

दोनोंं की हुई मौके पर ही मौत

उनको देखकर उसने अपनी मोटरसाइकिल उनके पास रोक ली। उसी दौरान कुरुक्षेत्र की तरफ से एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू गाड़ी आई और साइड में खड़े हुए जगजीत सिंह व कुलविंदर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कार के साथ ही सडक़ के साथ लगते खदानों में जा गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। विक्रम जीत ने बताया कि उसने तुरंत दोनों को संभाला, लेकिन दम तोड़ चुके थे। इसके बाद गाड़ी सवार को गाड़ी से बाहर निकाला। उसको कोई भी चोट नहीं लगी थी। वही कार चालक मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया। उसके बाद घटना सूचना पुलिस को सूचना दी गई।

बीएमडब्ल्यू ली पुलिस ने कब्जे में

पेहोवा थाना के जांच अधिकारी महेंद्र पाल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए कुरुक्षेत्र के नागरिक हॉस्पिटल भिजवा दिया । वहीं मौके से एक्सीडेंट करने वाली बीएमडब्ल्यू कार को भी पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

 

ये भी पढ़ें....

हद है! पुलिसवालों ने ही लूट ली 50Kg चांदी, VIDEO; SHO और दरोगा पर दो-दो SP दबिश करने पहुंचे, देखें फिर क्या हुआ?

 

 

ये भी पढ़ें....

Haryana : रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे दंपति का एक्सीडेंट, पति की मौत पत्नी घायल