2 IAS and 2 HCS officers changed in Haryana, see who was put where

हरियाणा में 2 आईएएस व 2 एचसीएस अधिकारी तब्दील, देखें किसे कहां लगाया

2 IAS and 2 HCS officers changed in Haryana, see who was put where

2 IAS and 2 HCS officers changed in Haryana, see who was put where

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 2 आईएएस और 2 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के जांच अधिकारी कुलवंत कुमार कलसन को अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है। स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान की निदेशक मनदीप कौर को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा वित्त विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एवं उप सचिव डॉ शिल्पी पातर दत्त को संयुक्त निदेशक (प्रशासन), स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा लगाया गया है। जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए सोनीपत और सहकारी चीनी मिल, सोनीपत के प्रबंध निदेशक मानव मलिक को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का जांच अधिकारी लगाया गया है।