हाथरस में गला रेतकर 2 लड़कियों की हत्या, शिक्षक और उनकी पत्नी पर भी हमला, हालत गंभीर

हाथरस में गला रेतकर 2 लड़कियों की हत्या, शिक्षक और उनकी पत्नी पर भी हमला, हालत गंभीर

Hathras Double Murder

Hathras Double Murder

Hathras Double Murder: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक भतीजा पहले अपने बीमार चाचा को देखने के बहाने से उनके घर पर गया. फिर रात को वहीं रुक गया. वह अपने एक दोस्त को भी साथ लेकर गया था. फिर रात को ही सोते समय उसने चाचा के पूरे परिवार पर जानलेवा हमला किया, जिसमें उसने अपनी दो छोटी बहनों की हत्या कर दी.

दरअसल ये घटना हाथरस की आशीर्वाद धाम कालोनी की है, जहां भतीजे ने अपने ही चाचा के घर में हत्याकांड को अंजाम दिया. उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर अपने ही चाचा छोटे लाल गौतम के परिवार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया.इस हमले में चाचा की दो बेटियों की मौत हो गई. मृतक बच्चियों में सृष्टि की उम्र 14 साल और दूसरी 8 साल की विधि थी.

पैरालिसिस के शिकार हैं चाचा

इस जानलेवा हमले के घायल चाचा छोटे लाल और उनकी पत्नी गौरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक हमलावर भतीजे के चाचा फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं. वहीं के गांव मीतई में स्थित जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं. वह पिछले एक साल से पैरालिसिस के शिकार थे. घटना के संबंध में एसपी ने बताया है कि शिक्षक का भतीजा विकास बीती रात 9 बजे उन्हें देखने आया था. उसके साथ एक अन्य युवक भी था. खाना खाकर दोनों वहीं सोए थे.

रात में दिया वारदात को अंजाम

रात में करीब डेढ़ से दो बजे के बीच दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि वारदात के संबंध में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जरूर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिरकार भतीजे ने अपनी ही बीमार चाचा के परिवार पर इस तरह का कातिलाना हमला क्यों किया, जिसकी जानकारी अभी नहीं हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.