2 Gangsters Murder at jail in Punjab: पंजाब की जेल में कैदियों की खूनी फाइट; 2 गैंगस्टरों का मर्डर
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

पंजाब की जेल में कैदियों की खूनी फाइट; 2 गैंगस्टरों का मर्डर, 1 की हालत गंभीर, मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी थे

2 Gangsters Murder at jail in Punjab

2 Gangsters Murder at jail in Punjab

2 Gangsters Murder at jail in Punjab: पंजाब की गोइंदवाल जेल में कैदियों की खूनी फाइट हुई है। अहम बात यह है कि, इस फाइट में 2 गैंगस्टरों का मर्डर हो गया है। जबकि एक गैंगस्टर बुरी तरह से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। वहीं मरने वाले गैंगस्टरों की पहचान मनमोहन मोहना और मनदीप तूफ़ान के रूप में बताई जा रही है। बताया जाता है कि, मारे गए ये दोनों गैंगस्टर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी थे। फिलहाल, इस खबर को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि, इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।

बठिंडा सेंट्रल जेल में हुई गैंगवार

बतादें कि, शुक्रवार रात को बठिंडा स्थित सेंट्रल जेल में गैंगवार हुई थी। जेल में बंद एक गैंगस्टर को अन्य ग्रुप के कैदियों ने जमकर पीटा था। कैदियों ने गैंगस्टर के सिर पर लोहे की रॉड मार दी थी। जिससे गैंगस्टर खून से लथपथ बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा था। गनीमत रही कि, रॉड लगने से गैंगस्टर की जान नहीं गई।

पूरी खबर- पंजाब की सेंट्रल जेल में गैंगवार; अपनी बैरक में मौजूद था गैंगस्टर, तभी हो गया खून-खराबा