नए कानून धारा बीएनएस के तहत पंचकूला में 2 एफआईआर दर्ज
New Criminal Laws
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। New Criminal Laws: देश में 3 नए कानून लागू होते ही पहले दिन एक जुलाई को पंचकूला में भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस कानून के तहत 2 केस दर्ज किए है। सेक्टर 14 थाने में पुलिस की ओर से पहली एफआईआर एक बैटरी चोरी के मामले में दर्ज की गई। वहीं चंडीमंदिर थाना में सेक्टर 25 में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर झगड़ा कर शांति भंग करने के आरोप में केस दर्ज किया गया।जिला पुलिस आयुक्त शिबास कविराज के मार्गदर्शन में नए कानूनों को लेकर पुलिस अधिकारियों को बकायदा ट्रेनिंग दी गई है। डीसीपी हीमाद्री कौशिक ने नए कानून को लागू करने के लिए जिला पुलिस अधिकारियों की हालही में बैठक भी ली थी और 1 जुलाई को थानों में आने वाली शिकायतों का निर्धारण इन्हीं नए कानून के अंतर्गत किए जाने के निर्देश दिए गए थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय न्याय संहिता के लागू होने पर पुलिस ने शिकायतकर्ता इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले अमर कुमार की शिकायत पर नए कानून के पहले क्रमांक के साथ केस को दर्ज किया। अमर कुमार ने पुलिस को बताया कि 1 जनवरी की मध्यरात्रि करीब 1 बजे वह अपनी ई रिक्शा अपने भाई की दुकान के बाहर खड़ी करके घर चला गया था। 1 जनवरी दोपहर 2 बजे जब दुकान पर आया तो रिक्शा के बॉक्स पर लगा ताला नहीं था। उसने देखा रिक्शा में लगी दो बटरियां किसी ने चोरी कर ली। सेक्टर 16 चौकी पुलिस ने शिकायत पर बीएनएस के अंतर्गत केस दर्ज किया गया।
चंडीमंदिर थाना में पुलिस ने मार्किट में गोविंद और महेश कुमार को शराब के नशे में झगड़ा करते हुए देखकर कार्रवाई की। दोनों बीच रास्ते में नशे में झगड़ा कर रहे थे जिससे लोगों की शांति भंग हो रही थी और वे परेशान हो रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को हिरासत में लेते हुए केस दर्ज किया।