2 farmers died during homecoming

घर वापसी के दौरान 2 किसानों की मौत, देखें कहां हुआ हादसा....

Farmer-Accident

2 farmers died during homecoming

हिसार। दिल्ली के सिंघु और टीकरी बॉर्डर से आंदोलन खत्म कर घर लौट रहे पंजाब के किसानों के साथ हरियाणा के हिसार में हादसा हो गया। एनएच-9 पर शनिवार को सुबह करीब 7 बजे किसानों की ट्रॉली को ट्रक ने टक्कर मार दी। गांव ढंडूर के पास हुए इस हादसे में पंजाब के मुक्तसर साहिब निवासी किसान सुखविंदर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल 8 किसानों में से एक अजयप्रीत ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

आंदोलन खत्म होने के बाद घर लौटने वाले पंजाब के किसान हृ॥ 9 से गुजर रहे थे। जब किसानों का काफिला हिसार में ढड़ूर के पास बगला रोड मोड़ के नजदीक पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आए एक ट्रक ने ट्रॉली को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ट्रॉली मौके पर ही पलट गई। इसमें मुक्तसर साहिब के किसान सुखविंदर सिंह (38) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे में घायल अजयप्रीत (38), गोगा (62) और दारा सिंह (55) को चूड़ामणि अस्पताल हिसार में दाखिल करवाया गया। यहां इलाज के दौरान दूसरे किसान अजयप्रीत की भी मौत हो गई। उनके साथ आए मुक्तसर जिले के आशाबुट्टर वासी मोगा सिंह ने बताया कि सभी रात को टिकरी बॉर्डर से चले थे। स्वराज ट्रैक्टर के पीछे उन्होंने 2 ट्रॉलियां जोड़ी थीं। रास्ते ट्रक ने पीछे वाली ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गई।

ट्रक की टक्कर से पीछे वाले ट्रॉली का एक्सल टूट गया और वह आगे वाली ट्रॉली में घुस गई। इससे अगली ट्रॉली में सो रहे 8 किसान घायल हो गए। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर भी हाईवे किनारे की ग्रिल से जा टकराया। घायल किसानों का इलाज कराया जा रहा है। एक को छोड़कर बाकी की हालत सामान्य है।