24 घंटों में दूसरे युवक की मिली लाश, मची सनसनी डंपिंग ग्राउंड के नजदीक उसी हालत में मिला मृतक जैसा कल खड़क मंगोली में मिला था
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

24 घंटों में दूसरे युवक की मिली लाश, मची सनसनी डंपिंग ग्राउंड के नजदीक उसी हालत में मिला मृतक जैसा कल खड़क मंगोली में मिला था

Panchkula Murder Case

Panchkula Murder Case

अर्थ प्रकाश संवाददाता

पंचकूला। बीते 24 घंटों में 2 युवकों की लाशे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल चुकी है। खड़क मंगोली में सोमवार सुबह को 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस सबूत तलाश रही थी कि मंगलवार सुबह को यहां झूरी वाला गांव में डंपिंग ग्राउंड के नजदीक सड़क किनारे एक और अज्ञात युवक की लाश देखे जाने की सूचना से पंचकूला पुलिस सकते में आ गई। मृतक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। आनन फानन में एसीपी सुरिंदर सिंह और चंडीमंदिर थाना के एसएचओ ललित कुमार शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव की जांच की गई तो आंख और चेहरे पर चोट के निशान मिले। जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान फिलहाल नहीं मिले। मृतक की एक हाथ पर टैटू बना हुआ मिला है। ठीक उसी तरह जैसा कल मृतक युवक की जांच में सामने आया था। पुलिस के मुताबिक युवक का शव ज्यादा पुराना नहीं था। फिलहाल शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है। फोरेंसिक टीम मौके पर से सेंपल लेकर जांच में जुटी है।