2.28 करोड़ रुपये की ठगी में 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- By Vinod --
- Tuesday, 14 May, 2024
2 cyber criminals arrested for fraud of Rs 2.28 crore
2 cyber criminals arrested for fraud of Rs 2.28 crore- पंचकूला। साइबर थाना पुलिस द्वारा डीसीपी हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में एसीपी मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। साइबर प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में शेयर मार्किट में पैसा निवेश का झांसा देकर 2.28 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान भगत सिंह तथा प्रदीप कुमार के रुप में हुई। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 27 पंचकूला में री रहे व्यक्ति ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई कि वह भारतीय सेना कर्नल के पद से रिटार्ड है। उन्होंने बताया कि जनवरी में उसके मोबाइल पर एक ग्रुप इन्वाइट लिंक आया जिसे ज्वाईन कर लिया उसके बाद स्टाक मार्किट से संबंधित मैसेज आने लग गये । उसके बाद साइबर अपराधियो ने मोबाइल फोन में एक एप डाउनलोड करवाकर अलग अलग राशि में 5 लाख ट्रांसफर करवाई । फिर 2 करोड 28 लाख 98 हजार 730 रुपये की ठगी कर ली गई है।
पुलिस साइबर थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406,420,120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए दो उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया और 2 दिन के पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की गई । आरोपियों से एक लैपटाप बरामद किया है। इसके जरिए आरोपी धोखाधड़ी को अंजाम देते थे। इस पर साइबर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त साइबर ठगी के मामलें में अब तक 5 आरोपी गिरप्तार किये जा चुके है और कार्रवाई अभी जारी है ।