कुलदीप बिश्नोई से मांगी 2 करोड़ की फिरौती, पैसे न मिलने पर पूरे परिवार को खत्म करने की दी धमकी
- By Vinod --
- Tuesday, 15 Feb, 2022
2 crore ransom demanded from Kuldeep Bishnoi
हिसार। हरियाणा के कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगे जाने की खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार कुलदीप बिश्नोई को एक व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया जिसके जरिये उनसे दो करोड़ रुपए की मांग की गई है। पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। मैसेज करने वाले ने कुलदीप बिश्नोई को तीन बार व्हाट्सएप कॉल भी की है। धमकी देने वाले ने मैसेज भेजा है कि पैसे नहीं दिए तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने इस बारे में आदमपुर थाना पुलिस को शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप बिश्नोई ने लिखा कि मंगलवार को वह को वह दिल्ली में खान मार्केट स्थित अपने घर में मौजूद थे। सुबह 07:29 बजे मेरे व्हाट्सएप नम्बर पर एक मोबाइल नंबर + 48 699530112 से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई हैं व मेरे पास मोबाइल नम्बर + 30421092378 से बार-बार व्हाट्सएप कॉल आ रही हैं और अपराधी के मोबाइल नम्बर + 48 699530112 के द्वारा बार-बार मैसेज आ रहे हैं। पैसे नहीं देने पर मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई हैं। आदमपुर थाना पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है। आदमपुर थाना प्रभारी के अनुसार विधायक को जब धमकी दी गई उस समय वह दिल्ली में मौजूद थे इस कारण से दिल्ली में ही उनका केस दर्ज होगा।
कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि उन्हें इससे पहले भी 5 मार्च 2015 को धमकी मिल चुकी है। जब कुलदीप बिश्नोई ने अपनी हरियाणा जनहित कांग्रेस बनाई हुई थी तब भी उनके बेटे भव्य बिश्नोई के नाम भेजे गए पत्र में दस करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। पैसे नहीं देने पर भव्य बिश्नोई को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
इसके अलावा एक बार कुलदीप बिश्नोई के हिसार स्थित आवास पर भी धमकी भरा पत्र फेंका गया था। पत्र व धमकी के बाद कुलदीप बिश्नोई के आवास के कुछ दिनों तक सुरक्षा बढ़ाई गई थी, लेकिन मामला ट्रेस नहीं हो पाया था और ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई थी।