ब्रिगेडियर से गई 4 करोड़ 20 लाख ठगी के मामले में पाकिस्तान बॉर्डर से 2 आरोपी गिरफ्तार

ब्रिगेडियर से गई 4 करोड़ 20 लाख ठगी के मामले में पाकिस्तान बॉर्डर से 2 आरोपी गिरफ्तार

Case of Cheating of 4 Crore 20 lakhs from Brigadier

Case of Cheating of 4 Crore 20 lakhs from Brigadier

पंचकूला के साइबर ठगी के मामले के लिंक जुड़े है इंग्लैंड और लंदन से

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Case of Cheating of 4 Crore 20 lakhs from Brigadier: 
शहर में एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर से हुई 4 करोड़ 20 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी के मामले के तार पाकिस्तान, इंग्लैंड और लंदन से जुड़ गए हैं। यह खुलासा पंजाब और पाकिस्तान बॉर्डर के गांव से किये गिरफ्तार किए गए दो युवकों ने किया है। एसएचओ साइबर थाना मनीष कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान पंजाब के तरणतारन युवक मनप्रीत सिंह और करनैल सिंह के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि एक ब्रिगेडियर ने शिकायत दी थी कि उसके साथ करोड़ों रुपए की ठगी हुई है। ब्रिगेडियर महेंद्र सिंह ने बताया कि वह एक रिटायर ब्रिगेडियर है। और 2005 से वह रिटायर हुए थे और कुछ दिन पहले उनके पास एक व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया कि वह अपना पैसा स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक करें। जैसे ही उन्होंने वह लिंक क्लिक किया तो वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गया। वह ग्रुप वीआईपी एचडीएफसी लिंक से जुड़ा हुआ था। उन्होंने उनकी एक ऐप भी अपने फोन में इंस्टॉल कर ली। उन्होंने पहले ही दिन उनकी स्टॉक मार्केट में पांच लाख रुपए लगा दिए। उनके लगाए पैसे स्टॉक मार्केट में दिखने लग गए। उन्हें यह देख कर उनकी ऐप पर यकीन हो गया।ऐसे धीरे करते-करते ब्रिगेडियर और उनकी पत्नी ने भी उनके स्टॉक मार्केट में पैसे लगाते लगाते करीब 4 करोड़ से ऊपर पैसा लगा दिया। जब उन जब वह सभी पैसे निकालने लगे तो वह पैसे नहीं निकले तो जब उस लिंक को शुरू करने वाले व्यक्ति से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले वह 65 लाख रुपए जमा करवाये तब वह पैसा निकाल सकते हैं। तब ब्रिगेडियर ने अपनी परिवार वालों से बात की तब जाकर पता लगा कि उनके साथ बहुत बड़ी ठगी हो चुकी है। वह सारा पैसा शेयर मार्केट में जीरो बैलेंस दिखाया तब जाकर ब्रिगेडियर ने ऑनलाइन एक कंप्लेंट साइबर पुलिस को दी तब जाकर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई।

इंग्लैंड यूके और लंदन से जुड़े है। 

रिटायर कर्नल के साथ 4 करोड़ 20 लाख की साइबर ठगी मामले में एक नया मोड़ तब आया जब इंडिया पाकिस्तान के बॉर्डर से दो पंजाबी युवकों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन युवकों ने बताया कि ये सारा नेटवर्क इंडिया से बाहर इंग्लैंड और लंदन से चलता है।वही से फोन आकर हमारे बैंक खातों में पैसा आता है। दोनों युवक मनप्रीत सिंह और करनैल सिंह ने बताया कि वह अमृस्तर और तरनतारन रहते है। चलाने वाले आरोपी सब इंडिया के बाहर से है। 

100 से ज्यादा लोगों के मन का खुलासा

 साइबर थाना के एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि हमने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें एक युवक और दो महिलाएं शामिल थी। जिसमें हमने सभी आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किए थे। एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में शिव कुमार, राखी और सोनी नामक महिला को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। उनको पंचकूला कोर्ट में पेश करके 7 दिन का पुलिस रिमांड लिया था। 100 से ज्यादा लोगो का नाम आ रहा है। सामने और गुजरात , सूरत, मध्य पर्देश, मुम्बई, नेपाल भी रेड करने जाएगी पंचकुला साइबर पुलिस। और इस मामले में इंग्लैंड पुलिस से भी सम्पर्क किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी ने हाथ मिलाते हुए परविंदर परी से की चुनावी चर्चा, नारायणगढ़ के मंच से परी का बढ़ा गए कद

राहुल गांधी ने शैलजा का हाथ पकड़ हुड्डा के हाथ से मिलाया; लोगों के सामने 'ऑल इज वेल' का संदेश, दिखाया- पार्टी में गुटबाजी नहीं

पंचकुला के अग्रवाल समाज आया चंद्र मोहन के समर्थन में