मोहाली में कार के डैशबोर्ड में छिपाकर ले जा रहे थे 4 किलो अफीम, 2 आरोपी गिरफ्तार
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

मोहाली में कार के डैशबोर्ड में छिपाकर ले जा रहे थे 4 किलो अफीम, 2 आरोपी गिरफ्तार

opium smuggler arrested

Opium Smuggler Arrested

opium smuggler arrested: मोहाली पुलिस ने ललडू से 4 किलो अफीम(4 kg opium) के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दप्पर टोल प्लाजा(Dappar Toll Plaza) के पास नाका लगा रखा था। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन उन पर काबू पा लिया गया। आरोपियों की पहचान(identification of the accused) चंडीगढ़ के मौली जागरण, हरदीप सिंह और राजस्थान के कृष गुर्जर उर्फ कृष्ण कुमार के रूप में हुई है.

डीएसपी डेराबस्सी डॉ. दर्पण अहलूवालिया ने बताया कि डापर टोल प्लाजा के पास पुलिस पेट्रोलिंग चल रही थी. आरोपी कार में अंबाला हाईवे से आ रहे थे। पुलिस को देखकर वह पीछे मुड़ने लगा। भारी ट्रैफिक के कारण वे भाग नहीं सके और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उनकी कार के डैशबोर्ड से अफीम बरामद हुई। पुलिस इनसे ड्रग्स के सोर्स और सप्लाई की जानकारी जुटाने में जुटी है।

आरोपी मारुति स्विफ्ट में सवार थे / The accused were traveling in Maruti Swift

आरोपी मारुति स्विफ्ट कार में सवार थे। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि हाईवे के रास्ते पंजाब में प्रवेश करने वाले नशा तस्करों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ लालडू थाने में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह पढ़ें:

अब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बनेंगे ‌आशियाने

लोगों को जल्दी मिलेगी बड़ी सुविधा; ऑनलाइन देख सकेंगे ज़मीन की स्थिति

पंजाब पुलिस द्वारा कनाडा आधारित आतंकवादी गोल्डी बराड़ का एक सदस्य हिमाचल प्रदेश से गिरफ़्तार