हरियाणा: एक दिन में 2.61 लाख लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन

हरियाणा: एक दिन में 2.61 लाख लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन

हरियाणा: एक दिन में 2.61 लाख लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन

हरियाणा: एक दिन में 2.61 लाख लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन

रोजाना औसतन 1.5 लाख करवा रहे टीकाकरण 

एक जनवरी से नहीं होगी भीड़भाड़ वाले इलाकों में प्रवेश की अनुमति

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वालों के खिलाफ एक जनवरी से सख्ती किए जाने के आदेशों का असर अभी से दिखाई देने लगा है। प्रदेश में गुरुवार को 2.61 लाख लोगों ने कोविड का टीकाकरण कराया जोकि प्रतिदिन लगभग 1.5 लाख के औसत टीकाकरण से एक लाख अधिक है। 
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की घोषणा के बाद लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह बढ़ा है। विज ने कहा कि एक जनवरी से दूसरी डोज न लगवाने वाले व्यक्ति को किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
विज ने आज ट्वीट करके कहा कि 23 दिसंबर को 2.61 लाख लोगों ने टीकाकरण कराया। यह प्रतिदिन लगभग 1.5 लाख के औसत टीकाकरण से एक लाख अधिक है।  यह हरियाणा सरकार की घोषणा के बाद हुआ है। विज ने कहा कि नई गाइडलाइन के बारे में प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों, पुनिलस अधीक्षकों तथा सिविल सर्जनों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 
उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा में कोविड की कुल तीन करोड़ 20 लाख 20 हजार 519 डोज लगाई जा चुकी हैं,जिनमें से एक कारोड़ 92 लाख 93 हजार 290 (94 प्रतिशत) को पहली डोज तथा एक करोड़ 27 लाख 27 हजार 229 (62 प्रतिशत) को दूसरी डोज लगाई गई है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में 41 लाख 56 हजार 149 लोगों को, फरीदाबाद में 29लाख 85 हजार 904, हिसार में 16 लाख 37 हजार 563, सोनीपत में 16 लाख 82 हजार 247, करनाल में 17 लाख 49 हजार 155, पानीपत में 14 लाख 43 हजार 643, पंचकूला में आठ लाख 51 हजार 263, अंबाला में 17 लाख 45 हजार 421, सिरसा में 13 लाख 90 हजार 449, रोहतक में 1206644, यमुनानगर में 1380498, भिवानी में 1372760, कुरुक्षेत्र में 1057221, महिंदरगढ़ में 1021215, जींद में 1237465, रेवाड़ी में 1191303, झज्जर में 1188671, फतेहाबाद में 908679, कैथल में 1210411, पलवल में 1095230, चरखी दादरी में 699876 और नूंह में 808752 लोंगो ने वैक्सीनेशन करवाया है।

छुट्टी वाले दिन भी खुले रहेंगे वैक्सीनेशन सेंटर

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया है कि प्रदेश वासियों की सुविधा के लिए कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र अवकाश के दौरान भी खुले रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के सिविल सर्जनों को जारी निर्देश में कहा है कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में वह सुनिश्चित करें कि आगामी अवकाश के दिनों में भी कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र खुले रखें जाए। प्रदेश में एक जनवरी से नई गाइडलाइन लागू होगी। ऐेसें में 31 दिसंबर तक अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन दिलवाना जरूरी है।