डेराबस्सी पुलिस थाने में जब्त 196 वाहनों की होगी नीलामी
डेराबस्सी पुलिस थाने में जब्त 196 वाहनों की होगी नीलामी
डेराबस्सी पुलिस थाने में विभिन्न मामलों में जब्त किए 196 वाहनों की निलामी की जा रही है। लगभग कबाड़ बन चुके इन वाहनों को नीलाम करने के लिए कोर्ट से क्लीयरेंस भी मिल चुकी है। इससे पहले इसी साल 22 अक्टूबर में भी पुलिस दो ट्रक, तीन ऑटो, 21 कारें व 43 स्कूटर मोटरसाइकिल समेत 69 वाहन नीलाम कर 11 लाख सु अधिक धनराशि जुटा चुकी है। दशकों से थाने में पड़े पड़े जर्जर बन चुके इन वाहनों को स्क्रैप के तौर पर ही बेचा जाएगा।
डेराबस्सी पलिस थाने में ही छोटे बड़े कुल 400 से अधिक वाहन हैं जो थाने में और थाने से बाहर तक काफी जगह घेरे हुए है। इनसे थानों की सुंदरता भी खराब हो रही है जबकि कई बार यातायात की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि कोर्ट से 196 वाहनों की नीलामी की इजाजत मिल गई है। यदि कोई जब्त वाहनों को अपना बताकर क्लेम करना चाहे तो एक हफ्ते के भीतर दस्तावेजों सहित पुलिस से संपर्क कर सकता है। यहां बता दें ऐसी नीलामी में खरीदे गये दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोड पर दोबारा नहीं दौड़ाया जा सकता है। नीलामी की प्रक्रिया में खरीद फरोख्त की गाडि़यों को केवल स्क्रैप बनाने का प्रावधान है।