आईटीआई का छात्र सतलुज नदी में कूदा:मौत !
- By Arun --
- Tuesday, 04 Apr, 2023

19 year old boy died after jumping in Satluj River river
19 Year Old Boy Jumped in Satluj River: हिमाचल के रामपुर में एक 19 वर्षीय युवक सतलुज में कूद गया था जिसका शव मंगवार सुबह गोताखोरों ने निकाला। जानकारी के अनुसार एक युवक जो की आईटीआई का छात्र था, ने 31 मार्च को सतलुज नदी में छलांग लगा दी थी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर लें जाया गया है।
माना जा रहा है की युवक काफी समय से परेशान था और डिप्रेशन में लग रहा था पर उस समय उसके घरवालो ने इतना ध्यान नही दिया। हालाकि असली वजह क्या थीं इसका किसी को पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।