नशा मुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़कर फरार हो गए 19 नशेड़ी, चार के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं अपराधिक मामले

नशा मुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़कर फरार हो गए 19 नशेड़ी, चार के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं अपराधिक मामले

Uttrakhand Crime News

Uttrakhand Crime News

हल्द्वानी: Uttrakhand Crime News: कुसुमखेड़ा में नशा मुक्ति केंद्र से शनिवार देर शाम 19 नशेड़ी खिड़की तोड़कर(breaking the window) फरार हो गए हैं। गैस सिलिंडर से खिड़की तोड़ी गई। भागने से पहले नशेड़ियों ने केंद्र के स्टोर कीपर से मारपीट भी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वर्ष 2026 से चलाया जा रहा नशा मुक्ति केंद्र (Drug de-addiction center being run from the year 2026)

कमालुवागांजा में साईं कृपा फाउंडेशन की ओर से वर्ष 2026 से नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है। जहां पर ऊधम सिंह नगर, नैनीताल व पिथौरागढ़ के 39 नशेड़ी अपना इलाज करा रहे हैं।

शनिवार की रात 19 नशेड़ियों ने स्टोर में पहुंचकर स्टोर कीपर महेश से मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वहां रखे गैस सिलिंडर से कमरे की खिड़की तोड़ी और फरार हो गए।

भागे नशेड़ियों के स्वजनों से बातचीत की (Interacted with the relatives of absconding drug addicts)

नशा मुक्ति केंद्र संचालक दुष्यंत के मुताबिक उस समय सुरक्षा गार्ड भी वहां मौजूद नहीं थे। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल मुखानी थाने को घटना की जानकारी दी। साथ ही भागे नशेड़ियों के स्वजनों से बातचीत की।

कुछ लोग रात में ही अपने घर पहुंच गए थे, लेकिन कुछ अभी गायब बताए जा रहे हैं। भागने वाले में चार पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसओ मुखानी रमेश बोहरा ने बताया सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द नशेड़ियों को पकड़ा जाएगा।

यह पढ़ें:

कालसी चकराता मार्ग पर पर्यटकों की कार खाई में गिरी, एक महिला सहित तीन की मौत, एक घायल

‘मजार जिहाद’ की राह उत्तराखंड में नहीं होगी आसान, एक्शन को बना सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार का धांसू प्लान

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे एक महीने रहेगा बंद, उत्तराखंड-हिमाचल जाना है तो लीजिए ये रूट