17 killed in clashes in Afghanistan's Herat province
BREAKING

अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में हुए संघर्ष में 17 लोगों की मौत

34

17 killed in clashes in Afghanistan's

17 killed in clashes in Afghanistan's: काबुल (वार्ता/स्पूतनिक)। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान आतंकवादियों और सशस्त्र लोगों के एक समूह के बीच संघर्ष में हुए संघर्ष में बच्चों कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अस्तपाल के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है।

अफगान अधिकारियों के अनुसार, तालिबान ने अपहरण में शामिल स्थानीय अपराधियों के खिलाफ रविवार को हेरात में एक विशेष अभियान चलाया जिसमें कम से कम तीन अपराधी मारे गए है।