17 killed in clashes in Afghanistan's Herat province
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में हुए संघर्ष में 17 लोगों की मौत

34

17 killed in clashes in Afghanistan's

17 killed in clashes in Afghanistan's: काबुल (वार्ता/स्पूतनिक)। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान आतंकवादियों और सशस्त्र लोगों के एक समूह के बीच संघर्ष में हुए संघर्ष में बच्चों कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अस्तपाल के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है।

अफगान अधिकारियों के अनुसार, तालिबान ने अपहरण में शामिल स्थानीय अपराधियों के खिलाफ रविवार को हेरात में एक विशेष अभियान चलाया जिसमें कम से कम तीन अपराधी मारे गए है।