Chandigarh: प्रॉपर्टी टैक्स से नगर निगम के खाते में अब तक पहुंचे 17 करोड़
- By Vinod --
- Friday, 19 May, 2023
17 crores have reached the municipal corporation's account so far from property tax
17 crores have reached the municipal corporation's account so far from property tax- चंडीगढ़ (अर्थ प्रकाश/वीरेंद्र सिंह)। नगर निगम चंडीगढ़ के प्रापर्टी टैक्स विंग की तरफ से गत माह जारी की गई एक अधिकारिक अधिसूचना के तहत यह जानकारी दी गई थी कि वित्त वर्ष 2023-2024 के दौरान आगामी ३१ मई तक प्रापर्टी टैक्स जमा कराने वालों को ही विशेष छूट की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
अधिसूचना में और भी तमाम कानूनी बारीकियों की जानकारियां दी गई थीं। अब आज 20 मई आ गई है और माह की अंतिम तिथि यानि 31 मई निगम की तरफ से उपभोक्ताओं को विशेष छूट लेने का प्रावधान है। यानि सिर्फ 11 दिन मात्र बचे हैं, उसके उपरांत टैक्स के अलावा उपभोक्ताओं को जुर्माने और ब्याज सहित अतिरिक्त धनराशि भी देनी होगी।
कमर्शियल 9 करोड़, आवासीय 8 करोड़
19 मई तक प्रापर्टी टैक्स के रूप में नगर निगम की कमर्शियल टैक्स पे करने वाले उपभोक्ताओं की तरफ से कुल 9 करोड़ रुपये की आमद हुई है। इसी प्रकार आवासीय टैक्स पे करने वाले उपभोक्ताओं की तरफ से इस तिथि तक कुल 8 करोड़ रुपये की धनराशि निगम के खाते में पहुंची है। इसके अलावा इस धनराशि का भुगतान शहर के कुल 3800 उपभोक्ताओं द्वारा किया गया है। इस प्रकार लगता है कि शहर के टैक्स पेयर्स में इस बात का जोश है कि वह अपने देय टैक्स का भुगतान करके उचित छूट का विशेष लाभ भी ले सकें।
कानूनी कार्यवाही
सूत्रों ने बताया कि आगामी पहली जून से एमसीसी की टैक्स ब्रांच की तरफ से एक विशेष अभियान चलाये जाने की योजना भी है। ऐसा इस लिए कि जो लोग समय से अपने देय प्रापर्टी टैक्स समय से नहीं भर सकते हैं उनके लिए कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए। बता दें कि आगामी 31 मई के बाद प्रापर्टी टैक्स व सेवा शुल्क जमा कराने वाले उपभोक्ताओं को अतिरिक्त रूप से 25 प्रतिशत जुर्माना भी देना पड़ेगा और 12 प्रतिशत की दर से (प्रतिवर्ष) ब्याज के पैसे भी देने अनिवार्य होंगे। एमसीसी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रापर्टी टैक्स का भुगतान ‘ऑनलाइन’ के माध्यम से भी किया जा सकता है। इसके अलावा डिमांड ड्राफ्ट, नगद व चेक शहर के किसी भी संपर्क सेंटर में जाकर जमा कराये जा सकते हैं।
मुख्यालय से भी जानकारी
यह भी जानना जरूरी है कि प्रापर्टी टैक्स से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सेक्टर 17 स्थित मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर मदद ली जा सकती है या 0172-50216618 पर भी संपर्क किया जा सकता है।