166 devotees donated blood. Blood donation is the best service

166 श्रद्धालुओं  ने रक्तदान किया रक्तदान सबसे उत्तम सेवा है

166 devotees donated blood. Blood donation is the best service

166 devotees donated blood. Blood donation is the best service

166 devotees donated blood. Blood donation is the best service- मोहालीI निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से तीसरा रक्तदान शिविर स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन, सेक्टर 74  टी डी आई सिटी  (TDI-City) ब्रांच में आयोजित किया गया। 

रक्तदान शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मंडल के प्रतिनिधि श्री एच एस चावला चावला जी  के साथ चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ.पी. निरंकारी जी  स्थानीय संयोजक डा. श्रीमती जे. के. चीमा जी, टीडीआई सिटी ब्रांच के मुखी श्री गुरप्रताप सिंह जी, तथा अन्य स्थानीय गण्यमान्य हस्तियों की उपस्थिति में अपने कर कमलों द्वारा किया।  

शिविर में  166  श्रद्धालुओं, पुरुषों एवं महिलाओं ने मिलकर रक्तदान में बढ़चढ़ कर योगदान किया। 

इस अवसर पर श्री चावला जी ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज मानवता के लिए जीवन समर्पित करने की प्रेरणा दे रहे हैं। मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। 

उन्होंने बताया कि रक्तदान “नर सेवा नारायण पूजा“ का सबसे उत्तम उदाहरण है।  सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के संदेश "मानव रक्त नालियों में नही, नाड़ियों में बहना चाहिए" को  आगे बढ़ा रहे हैं तथा सभी श्रदालु इसे चरितार्थ कर रहे हैं।

 श्री ओ पी निरंकारी जी जोनल इंचार्ज ने बताया कि चंडीगढ़ जोन में प्रति माह दो से तीन रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनेकों रक्तदाता इस परोपकार के कार्य में भाग ले रहे हैं। 

टी डी आई सिटी ब्रांच के मुखी श्री गुरप्रताप सिंह जी और मोहाली के संयोजक डॉ जे. के. चीमा जी ने मुख्य अतिथि श्री एच एस चावला जी जोनल इंचार्ज श्री ओ. पी. निरंकारी जी, रक्तदाताओं व श्रद्धालुओं और शहर के गणमान्य व्यक्ति जो भी इस रक्त शिविर में आए थे का  आभार प्रकट किया। 

श्री गुरप्रताप सिंह जी बताया कि निरंकारी मिशन की तरफ से प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 में  किया गया था। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने स्वयं इस शिविर में रक्तदान  किया और यह अभियान मिशन के श्रद्धालुओं की तरफ से पिछले 38 वर्षों से चलाया जा रही है तथा इस अभियान में अभी तक लगभग नौ हज़ार रक्तदान शिविरों में लगभग चौदह लाख यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। 

संत निरंकारी मिशन की तरफ से संत  निरंकारी चैरिटबल फाउंडेशन के तत्वाधान में जनहित की भलाई के लिए समय-समय पर विश्वभर में अन्य अनेक सेवाएं भी की जा रही हैं, जिससे समाज का समुचित विकास हो सके। इसमें स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, वन नैस वन, प्रोजेक्ट अमृत, नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र, नि:शुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को भी सुचारु रूप से चलाया जा रहा है।

इस शिविर में पीजीआई से डॉ  मनप्रीत कौर  व सिविल अस्पताल, मोहाली से डॉ सानिया  शर्मा बी टी ओ के नेतृत्व की टीम द्वारा रक्त यूनिट एकत्रित किये गए।  

इस रक्तदान शिविर के आयोजन में स्थानीय सेवादल की यूनिट के अनेकों महिला एवं पुरुष सेवादारों द्वारा  अनथक योगदान दिया गया। 

सभी रक्तदातायों के लिये नाश्ते एवं उपयुक्त जलपान के साथ सभी के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी।