16 polling booths in two sectors will decide the fate of the candidate

दो सेक्टरों में 16 पोलिंग बूथ करेंगे प्रत्याशी के भाग्य का फैसला

16 polling booths in two sectors will decide the fate of the candidate

16 polling booths in two sectors will decide the fate of the candidate

16 polling booths in two sectors will decide the fate of the candidate- चंडीगढ़ (आदित्य शर्मा)। सूरज की तपिश से जहां सिटी ब्यूटीफुल की धरती आग उगल रही है वहीं सियासी गलियारे का पारा भी चढ़ा हुआ है। नजदीक आती मतदान की घड़ी ने राजनीतिक दलों की नींद उड़ा रखी है। तभी शहर के हर वार्ड में चुनावी गतिविधियां और तेज हो गई हैं। इस वीकेंड पर शनिवार सुबह से बैठकों का दौर शुरू हो गया है। अर्थ प्रकाश की ओर से आज उन 16 पोलिंग स्टेशनों की बात की जाएगी जहां 18502 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जी हां, सेक्टर 20 और 21 में अनुमानित आबादी के आधार पर देखें तो 9416 महिलाएं और 9088 पुरूष अब की बार यहां से मतदान में हिस्सा लेंगे। इस वीकेंड पर इन वोटरों को साधने में जुटे प्रत्याशियों के साथ बैठकों का दौर देखने को मिल रहा है। क्रमश: कल पढ़े सेक्टर 22, 23 व 24 का ब्यौरा।