पंजाब के रोपड़ में ट्रेन हादसा मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे
पंजाब के रोपड़ में ट्रेन हादसा मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे
रोपड। पंजाब के रोपड़ में रविवार रात एक मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन रोपड़ थर्मल प्लांट से आ रही थी। पटरी पर मवेशियों के झुंड के आने के बाद चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे यह हादसा हो गया। डीआरएम अंबाला ने बताया कि मालगाड़ी रात करीब साढ़े 12 बजे रोपड़ थर्मल प्लांट में कोयला उतारने के बाद अंबाला की तरफ रवाना हुई। जिसके बाद गुरुद्वारा भट्ठा साहिब के पास रेलवे लाइन पर सांडों के झुंड आने से मालगाड़ी पलट गई।
डीआरएम गुरिंदर मोहन सिंह ने बताया कि हादसे में ट्रैक पर लगे बिजली के तारों और खंभों को नुकसान हुआ है इसके अलावा घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। चार एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई हैं।