लड़की होके लड़की की जान ले बैठी तुम: चंडीगढ़ में लड़की ने तेज रफ्तार कार से 15 साल की बच्ची को उड़ाया, अफसर बनना चाहती थी, मौत से भी लड़ी पर...
15 year old girl dies in car hit in Chandigarh
Chandigarh News : शहर चंडीगढ़ में भी हादसों की संख्या कुछ कम नहीं है| आयेदिन शहर के किसी न किसी हिस्से से हादसे की खबर सामने आती ही रहती है| अबतक न जाने कितने हादसों में न जाने कितने लोग अपनी जान गवां चुके हैं और अब इस कड़ी में एक और अनमोल जान हादसे की चपेट में आकर मौत की नींद सो गई है|
बतादें कि, एक तेज रफ्तार कार ने एक 15 साल की बच्ची को जबरदस्त टक्कर मार उसे मौत के घाट उतार दिया| जिस दौरान यह हादसा हुआ बच्ची रोड क्रॉस कर रही थी| वहीं, हादसे की चपेट में आई बच्ची की पहचान लावन्या निवासी नया गांव जिला मोहाली के रूप में हुई है|
इधर, पुलिस ने मृतक लावन्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है| पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा| शाम तक लावन्या का अंतिम संस्कार करने की बात कही जा रही है| इसी के साथ आपको बतादें कि, पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की बनती कार्रवाई कर रही है|
मौके पर नहीं हुई लावन्या की मौत, इलाज के दौरान हारी जिंदगी की जंग ..
मिली जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार कार से टक्कर लगने के बाद लावन्या बुरी तरह से लहूलुहान और बेसुध तो गई लेकिन उसकी मौत मौके पर नहीं हुई थी| उसे पीजीआई अस्पताल लाया गया| यहां उसका इलाज चल ही रहा था कि बुधवार सुबह करीब 3 बजे वह वह जिंदगी की जंग हार गई|
सहेलियों संग बर्थडे मनाने गई थी...
जानकारी के मुताबिक, 15 वर्षीय लावन्या के साथ यह हादसा तब हुआ जब वह बीते मंगवलार शाम को बॉटनिकल गार्डन में सहेलियों के साथ बर्थडे मनाने पहुंची थी| यहां कुछ देर ठहरने के बाद जब लावन्या बॉटनिकल गार्डन से बाहर निकली और सड़क क्रॉस करने लगी तो इतने में ही पीजीआई की तरफ से तेज रफ्तार में चली आ रही हिमाचल नंबर की कार ने उसे अपनी चपेट में लिया|
आपको बतादें कि, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के टकराने के बाद लावन्या कई फ़ीट ऊपर हवा में उछल गई और उछलकर सीधा कार के आगे के शीशे के ऊपर आकर के गिर गई| जिससे लावन्या के पूरे सिर में काफी ज्यादा चोट आई| बताते हैं कि जिस तेज रफ़्तार गाड़ी ने लावन्या को टक्कर मारी उसे एक लड़की चला रही थी और अन्य कुछ लोग उसमे सवार थे|
अफसर बनना चाहती थी ...
बताते हैं कि, लावन्या सेक्टर 44 के गवर्नमेंट सरकारी स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा थी। वह पढ़ने में बहुत होशियार थी और उसका सपना था कि उसे आगे चलकर अफसर ही बनना है| वह अक्सर अफसर बनने के बारे में घर में बातें किया करती थी| लेकिन शायद उसे नहीं पता था कि उसकी जिंदगी उसके लिए कुछ और ही सोंचकर बैठी हुई है| लावन्या अपने परिजनों के लिए अब अपनी यादों का कोरा लिफाफा छोड़ गई है| परिजन ताउम्र रह-रहकर लावन्या को याद करेंगे|
अब कड़ी कार्रवाई ही इंसाफ...
इधर, बेटी के मातम में तब्दील परिजनों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है| परिजन का कहना है कि आरोपी को जब सख्त सजा मिलेगी तभी उन्हें इंसाफ मिलेगा| आपको बतादें कि, पुलिस ने हादसे में अपनी छानबीन शुरू कर दी है|
Report - Ranjeet Shammi