यूपी की इस जेल में 14 कैदियों के HIV Positive मिलने से हड़कंप, 12 मरीजों में टीबी के लक्षणयूपी की इस जेल में 14 कैदियों के HIV Positive मिलने से हड़कंप, 12 मरीजों में टीबी के लक्षण

यूपी की इस जेल में 14 कैदियों के HIV Positive मिलने से हड़कंप, 12 मरीजों में टीबी के लक्षण

Confirmation of HIV Positive in many Prisoners

Confirmation of HIV Positive in many Prisoners

Confirmation of HIV Positive in many Prisoners: यूपी की झांसी ज़िला जेल में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है. अफरा-तफरी की वजह है कि यहां 14 कैदी एड्स से पीड़ित(prisoner suffering from aids) हैं, जबकि इसके अलावा 12 कैदी ऐसे भी मिले हैं जिनमें टीबी जैसे जानलेवा रोग के लक्षण(Symptoms of deadly disease like TB) मिले हैं. फिलहाल यह तमाम बाते सामने आने का बाद जेल प्रशासन(prison administration) ने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए हैं, ताकि टीबी जैसी घातक बीमारी से बाकी कैदियों को बचाया जा सके. ऐसा बताया जा रहा है कि यहां बंद 75 से भी ज्यादा कैदी दूसरी कई गंभीर बीमारियों(serious illness) की ज़द में आ चुके हैं. जिला जेल प्रशासन काफी अर्से से पीड़ित क़ैदियों का इलाज करवाने में जुटा हुआ है.

 14 क़ैदियों में एड्स के सिम्टम / AIDS symptoms in 14 prisoners

अभी तक यह तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई है कि जिन 14 कैदियों में एड्स के सिम्टम मिले हैं वे जेल में आने से पहले ही एचआईवी पॉज़िटिव थे या फिर उन्हें इस जानलेवा बीमारी ने जेल के अंदर आने के बाद अपनी चपेट मे लिया. इसकी जांच के लिए जेल की ही एक समिती पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.  14 एड्स पीड़ित बंदियों के अलावा बाक़ी 12 कैदी टीबी के रोग से ग्रस्त हैं. साथ ही 3 मरीज़ कैंसर जैसी जानलेला बीमारी से जूझ रहे हैं. 22 कैदी शुगर और 24 और कैदी ब्लडप्रेशन की बीमारी की ज़द में आ चुके हैं.

बीमारियां के फैलने का ख़तरा / risk of spreading diseases

झांसी ज़िला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल ने इन सभी बातों की तस्दीक़ की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, इन सभी बीमार कैदियों को बेहतर मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा हैं. कुछ कैदियों के उपचार में ख़र्च की जाने वाली संभावित बड़ी रक़म के लिए ग्रांड भी तलब की गई है. बात अगर सिर्फ झांसी जिला जेल में बंद कैदियों की जाए तो यहां, 536 कैदियों को रखने की जगह है, लेकिन मजबूरी में इस वक्त जेल में बंद कैदियों की तादाद तक़रीबन 1600 है. जेल में तादाद से कई गुना ज़्यादा कैदियों होने की वजह से अलग-अलग बीमारियों के फैलने का ख़तरा बना हुआ है जोकि जेल प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है.

यह पढ़ें:

गाजियाबाद में दुकान से पॉपकार्न खरीदने गई 13 साल की बच्ची से डिजिटल दुष्कर्म, विरोध पर बेरहमी से की पिटाई

गाजीपुर की शबनम का नया नाम अब है नेहा, हिंदू युवक से लव मैरिज के बाद किया धर्म परिवर्तन

यूपी में नकली नोट गैंग का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े 6 तस्कर