मोहाली में 133 लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली में 133 लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली। जिले में बुधवार को 133 लोग कोरोना संक्रमित हुए। अब सक्रिय मरीजों की संख्या ५२१ हो गई। इसमें से मात्र तीन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अन्य सारे मरीज घरों पर ही है। डीसी अमित तलवार ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने का टीकाकरण ही उपाय है। अब सरकार द्वारा बूस्टर डोज भी फ्री लगाई जा रही है। ऐसे में पहल के आधार टीकाकरण करवाए। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद यदि कोई व्यक्ति संक्रमित भी हो जाता है तो उसे अस्प्ताल में भरती करवाने की नौबत नहीं आती है। बुधवार को ९९३ लोगों का सैंपल लिए गए। जिसमें से ५५५ सैंपल सरकारी अस्पताल तो ४३८ निजी अस्पतालों में से लिए गए थे। सक्रिय मरीजों की बात करें तो २१ ग्रामीण एरिया और शेष शहरी एरिया से संबंधित है। जिले में अब तक ९७८८९ लोगों को कोरोना हो चुका है। वहीं अब तक मोहाली में ११५९ लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।