आंखों के चैकअप में 130 की हुई जांच
आंखों के चैकअप में 130 की हुई जांच
मोहाली। लायंस क्लब खरड़ सिटी द्वारा सरकारी अस्पताल खरड़ के सहयोग से नजदीकी गांव बडाला नया शहर में मुख्यमंत्री पंजाब मोतिया मुक्त अभियान के तहत आंखों की जांच के लिये कैंप लगाया गया। इस अवसर पर प्रोजैक्ट चेयरमेंन हरबंस सिंह ने बताया कि इस कैंप में पीएचसी घडुआं के आंखो के विशेषज्ञ डाक्टर सुनील कुमार के नेतृृत्व वाली टीम द्वारा 130 मरीजों का चैकअप करके उन्हें जरूरत अनुसार नि:शुल्क दवाईयां दी गई। उन्होने बताया कि कैंप के दौरान डाक्टरों द्वारा 20 मरीजों को आप्रेशन के लिये चुना गया है जिनके जल्दी ही सरकारी अस्पताल खरड़ में नि:शुल्क आप्रेशन किये जायेगें। इस अवसर पर क्लब के सचिव गगनदीप सिंह, गुरमुख सिंह मान, परमप्रीत सिंह खानपुर, रघवीर सिंह गडांगा, गुरदीप सिंह, जगतार सिंह तथ सतविंदर सिंह समेत अन्य गांववासी भी उपस्थित थे।