गाजियाबाद में 13 साल की रेप पीड़िता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद में 13 साल की रेप पीड़िता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Minor Girl Suicide

Minor Girl Suicide

Minor Girl Suicide: गाजियाबाद थाना मोदीनगर क्षेत्र में रेप पीड़िता 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने फांसी का फंदा लगा लिया. रेप पीड़िता के परिजनों ने आनन-फानन में पीड़िता को बेसुध अवस्था में उपचार के लिए लेकर पहुंचे जहां अस्पताल में चिकित्सको ने छात्रा को किया मृत घोषित कर दिया. 25 वर्षीय युवक ने नाबालिक छात्रा से होटल में ले जाकर कल दुष्कर्म किया था. पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.  मोदीनगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान होटल के दस्तावेजों में अनियमितता  पाई  मोदीनगर पुलिस ने होटल मालिक व उसके पुत्र को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

दरअसल यह पूरा मामला गाजियाबाद थाना मोदीनगर क्षेत्र का है. जहां 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा कक्षा आठवीं की छात्रा थी. इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती हिमांशु सोनी उम्र (25) से हो गई थी. मृतका के फांसा लगाने के एक दिन पहले ही आरोपी ने उसे होटल में मिलने को बुलाया था. फिर दुष्कर्म बनाने का दबाव बनाने लगा. मृतका ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने बेल्ट से उसे पीटने लगा. आरोपी हिमांशु ने इस घटना का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. जिससे छात्रा घर आकर गुमसुम रहने लगी. शाम को जब छात्रा ने सभी बातें परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गए.

क्या बोले एसीपी ज्ञान प्रकाश राय

 एसीपी ज्ञान प्रकाश राय इस मामले में कहा कि मृतका के पिता ने बताया कि ये दो दिन पहले घटना घटित हुई थी. पुलिस ने कल मुकदमा दर्ज कर लिया था. आज गाजियाबाद मेडिकल कराने गए थे. उसके बाद घर पर आकर सो गए बच्ची भी पास में ही सो रही थी. फिर उनकी नींद खुली तो अचानक देखा कि पंखे से लटक कर उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. मृतका के पिता ने यह भी बताया कि इंस्ट्रग्राम के जरिए उनकी बेटी आरोपी के संपर्क में आई थी.आरोपी बार बार लड़की को बुलाता था और उससे मिलने का दबाव बनाया करता था.