By-Election 2024 Result- 13 विधानसभा सीटों के उप-चुनाव का रिजल्ट LIVE; कहां पर कौन चल रहा आगे-पीछे

13 विधानसभा सीटों के उप-चुनाव का रिजल्ट LIVE; पंजाब में जालंधर वेस्ट सीट पर AAP की जीत, BJP के शीतल अंगुराल हारे

13 Vidhan Sabha By-Election Result 2024 Live News Update

13 Vidhan Sabha By-Election Result 2024 Live News Update

By-Election 2024 Result: देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर कराए गए उप-चुनाव का रिजल्ट आज जारी हो रहा है। वोटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी। वहीं पंजाब में जालंधर वेस्ट सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। जहां इसके साथ ही जीतने वाले उम्मीदवार की तस्वीर भी साफ हो गई है। जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जीत हासिल की है। जबकि जालंधर वेस्ट सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और इसी सीट से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) की स्थिति डामाडोल हो गई और उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा है।

इसी प्रकार हिमाचल में भी बीजेपी की स्थिति गड़बड़ा गई है। अभी तक अपडेट के अनुसार, हिमाचल की देहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर की जीत हो गई है। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह हार गए हैं। वह दूसरे नंबर पर चल रहे थे। इसके अलावा हमीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आशीष वर्मा आगे चल रहे हैं। पहले वह कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पिंदर सिंह से पीछे चल रहे थे। इस समय कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पिंदर सिंह इस समय दूसरे नंबर पर हैं। वहीं हिमाचल में नालागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे है। कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा ने बढ़त बनाई हुई है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार केएल ठाकुर पीछे चल रहे हैं और दूसरे नंबर पर हैं।

वहीं उत्तराखंड में बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भी अब तक कांग्रेस का बोलबाला दिख रहा है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह दूसरे नंबर पर हैं। इसी प्रकार उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्म्द सबसे आगे हैं। यहां बीजेपी तीसरे नंबर पर है। बीजेपी उम्मीदवार करतार सिंह काफी पीछे चल रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर बीएसपी उम्मीदवार ने बढ़त बनाई हुई है।

बिहार में जेडीयू आगे, मध्य प्रदेश में बीजेपी

वहीं बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर बीजेपी की सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड सबसे आगे है। वहीं मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। यहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। वहीं पश्चिम बंगाल में रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला इन चारों विधानसभा सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है। जबकि चारों सीटों पर बीजेपी दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा तमिलनाडु में विक्रवंडी विधानसभा सीट पर डीएमके की बढ़त देखने को मिल रही है।

10 जुलाई को 13 विधानसभा सीटों पर हुई थी वोटिंग

ज्ञात रहे कि, 7 राज्यों की इन 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। इन सीटों में बिहार की एक विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की 4 सीट, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर वोटिंग कराई गई थी। बिहार में रूपौली, पश्चिम बंगाल में रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, तमिलनाडु में विक्रवंडी, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की थी जबकि वहीं उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम वोट पड़े थे।

नोटिफिकेशन 14 जून को जारी किया गया

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 सम्पन्न होने और 4 जून को चुनाव रिजल्ट आने के बाद इन 13 विधानसभा सीटों पर 14 जून को उप-चुनाव की घोषणा की थी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 21 जून थी। वहीं नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 24 जून को रखी गई थी। जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून थी।