13 thousand appointments will be made through HKRN in the state

Haryana : प्रदेश में एचकेआरएन से होंगी 13 हजार नियुक्तियां, मुख्य सचिव ने की एच.के.आर.एन.एल. बोर्ड बैठक, नौकरियों की सूची तैयार करने के दिए निर्देश

Haryana-Cheif-Secretary

13 thousand appointments will be made through HKRN in the state, Chief Secretary held H.K.R.N.L. Boa

13 thousand appointments will be made through HKRN in the state : चंडीगढ़। हरियाणा सरकार कौशल रोजगार निगम के माध्यम से विभिन्न विभागों में विभिन्न श्रेणियों के 13,500 से अधिक भर्तियां करेगी। विभागों द्वारा निगम के पास अपनी मांग भेजी जा चुकी है। यह जानकारी हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) की सोमवार को आयोजित हुई सातवीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

प्रसाद ने निगम को विभिन्न विभागों की मांग के अनुसार नौकरियों की एक सूची तैयार करने के लिए प्रशासनिक सचिवों के साथ सक्रिय रूप से जुडऩे के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निगम को और अधिक पेशेवर तरीके से काम करने और बिना देरी के मैनपावर की आवश्यकताओं को पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में बताया गया कि निगम विदेश मंत्रालय से भर्ती एजेंट लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया में है, जो उसे अपने स्तर पर विदेश में नौकरी के इच्छुक युवाओं को नियुक्त करने में सक्षम बनाएगा। निगम ने एनएसडीसी के माध्यम से विदेश में नियुक्ति के लिए 228 नौकरी चाहने वालों का चयन किया है।

भावी जरूरतों को देखते हुए, एच.के.आर.एन. ने निजी क्षेत्र और विदेशी बाजारों में भविष्य की मैनपावर की जरूरतों को समझने की योजना बनाई है। बैठक में बताया गया कि निगम ने विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों आदि में 1.25 लाख कर्मियों को तैनात किया है। इनमें से 36,000 से अधिक अनुसूचित जाति वर्ग से और 34,700 से अधिक पिछड़ा वर्ग से हैं। इसके अतिरिक्त, निगम ने स्वास्थ्य विभाग, खान एवं भूविज्ञान विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और हरियाणा फोरेंसिक लैब से संबंधित 51 नई नौकरी भूमिकाओं को अंतिम रूप दिया है। निगम द्वारा जल्द ही सेक्टर 5, एमडीसी, पंचकूला में अपना कार्यालय भवन भी बनाया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें ....

विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार के लिए चुनौती बन सकते हैं प्रदेश के 2000 एक्सटेंशन लेक्चरार

 

 

ये भी पढ़ें ....

पंचकूला के वांटेड विभोर बत्रा ने कनाडा में बसाया परिवार, 5 हजार के इनामी की तलाश जारी