फिर चुनावी ऐलान: पंजाब सहित इन राज्यों में इतनी राज्यसभा सीटों पर होगा चुनाव, देखें Election Commission का शेड्यूल
13 Rajya Sabha Seats Election Schedule
विधानसभा चुनाव-2022 (Assembly Election-2022) के लिए आज उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है और इसी बीच अब चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने पंजाब सहित कुल 6 राज्यों में 13 राज्यसभा सीटों पर चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है| चुनाव आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, 6 राज्यों में 13 राज्यसभा सीटों पर 31 मार्च को वोटिंग होगी और साथ ही परिणाम भी इसी तारीख में जारी हो जाएगा| देखें ये पूरा शेड्यूल....
बतादें कि, असम, पंजाब, त्रिपुरा, नागालैंड, केरल और हिमाचल प्रदेश की 13 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग होने जा रही है| ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इन सीटों के सदस्य रिटायर हो रहे हैं| इन सीटों के सभी सदस्य 2 से 9 अप्रैल के बीच रिटायर हो जायेंगे| जिनमें असम से रानी राना और निपुन बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से ए के एंटनी, सोमाप्रसाद के और एम वी शेयम्स कुमार, नगालैंड से के जी केन्ये, त्रिपुरा से झरना दास और पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह दुलो शामिल हैं।
देखें....