13 HPS officers of Haryana will become IPS
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हरियाणा के 13 एचपीएस अधिकारी बनेंगे आईपीएस, मुख्य सचिव ने क्लीयर किया इंटीग्रेटी सर्टीफिकेट

13 HPS officers of Haryana will become IPS

13 HPS officers of Haryana will become IPS

13 HPS officers of Haryana will become IPS- चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 13 एचपीएस अधिकारियों को आईपीएस के रूप में प्रमोट करने का फैसला किया है। इसके लिए फाइल को यूपीएससी के पास भेज दिया गया है। यूपीएससी की मंजूरी मिलते ही प्रदेश के 13 डीएसपी आईपीएस अधिकारी के रूप में प्रमोट होंगे।

हरियाणा में डीएसपी स्तर के अधिकारियों को आईपीएस के रूप में प्रमोट किए जाने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस मामले को लेकर क्रिकेटर एवं डीएसपी जोगिंदर शर्मा द्वारा हाईकोर्ट में बकायदा याचिका भी दायर की गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी के बाद मुख्य सचिव द्वारा गुरुवार की रात सभी अधिकारियों के इंटेग्रिटी सर्टिफिकेट क्लीयर कर दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार वर्ष 2020 के लिए पांच, वर्ष 2021 के लिए चार तथा वर्ष 2022 के लिए चार पदों को एचपीएस से आईपीएस के रूप में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। वर्ष 2020 के लिए 15 अधिकारियों का नाम जोन में शामिल है।

जिनमें से एक अधिकारी की मौत हो चुकी है और तीन अन्य सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वर्ष 2021 व वर्ष 2022 के चार-चार पदों के लिए जोन में कुल 12-12 अधिकारियों को शामिल किया गया है। हरियाणा सरकार द्वारा शुक्रवार को यह केस यूपीएससी को भेज दिया गया है। जिसके बाद अब इसके लिए यूपीएससी द्वारा बैठक का आयोजन करे सलेक्ट लिस्ट जारी की जाएगी। यूपीएससी की मंजूरी के बाद हरियाणा सरकार डीएसपी स्तर के अधिकारियों का कैडर एचपीएस से बदलकर आईपीएस करेगी। इसके बाद इन्हें आईपीएस के आधार पर तैनाती दी जाएगी।