यूपी में हीटवेव का कहर; मिर्जापुर में 7 होमगार्ड जवानों समेत 13 चुनाव कर्मियों ने तोड़ा दम, 23 अस्पताल में भर्ती

यूपी में हीटवेव का कहर; मिर्जापुर में 7 होमगार्ड जवानों समेत 13 चुनाव कर्मियों ने तोड़ा दम, 23 अस्पताल में भर्ती

UP Heat Wave News

UP Heat Wave News

UP Heat Wave News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है और इस गर्मी की वजह से मिर्जापुर में 13 लोगों की मौत का मामला भी सामने आया है. जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 7 होमगार्ड, 5 सिविलियन और 1 अज्ञात की मौत हुई है और 23 होमगार्डों का अभी भी इलाज जारी है. मिर्जापुर में गर्मी जानलेवा बनी हुई है, यहां हीट स्ट्रोक से चुनाव ड्यूटी पर गए 6 होमगार्ड जवानों सहित 13 लोगों की मौत हुई है. जिसमें मरने वालों में एक लिपिक और एक सफाई कर्मी व एक अन्य भी शामिल है. 

वहीं इसकी सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित कई अधिकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे. चुनावी ड्यूटी से आए कुल 23 जवानों को मंडलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जिसमें 20 होमगार्ड, एक फायर, एक पीएसी और एक पुलिस का जवान है. सभी की चुनावी ड्यूटी के दौरान हालत बिगड़ने पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. वहीं मृतकों के परिजनों को सूचित कर प्रशासन कार्रवाई में जुटा हुआ है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राज बहादुर कमल ने कहा कि मिर्जापुर में 13 चुनाव कर्मियों की बुखार और हाई बीपी मौत की वजह बन सकती है, हालांकि सटीक कारण का पता लगाया जा रहा है, 

वहीं मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर बी कमल ने इस मामले पर कहा कि हमारे पास टोटल 23 जवान आए हैं, जिसमें से एक पीएसी का है, एक फायर सर्विस का है और एक पुलिस का है, बाकी 20 होमगार्ड जवान थे. 6 होमगार्ड जवानों की मौत हुई है. दो जवान अभी गंभीर अवस्था में हैं. जवानों की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि जब हमारे पास आए तो उन्हें तेज बुखार था, शुगर लेवल और बीपी बहुत बढ़ा हुआ था. इनकी मौत की वजह ब्रेन स्ट्रोक भी हो सकता है. 

सोनभद्र में भी दो मतदान कर्मियों की मौत

वहीं यूपी के सोनभद्र जिले में कथित तौर पर लू लगने से दो मतदान कर्मियों की मौत हो गई है. सोनभद्र के डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया, "आज रॉबर्ट्सगंज के डिस्पैच सेंटर से एक मतदान दल को रवाना होना था. एक पुलिस कर्मी समेत तीन मतदान अधिकारी गर्मी के कारण बीमार पड़ गए. दो मतदान अधिकारियों की मौत हो गई. सीएमओ ने बताया कि यहां लाए गए मतदान अधिकारियों में लू जैसे लक्षण देखे गए."

रायबरेली में चुनाव ड्यूटी के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर की मौत

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत भी हुई है. इस मामले को लेकर जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. दाऊद हुसैन ने बताया, "पुलिस इंस्पेक्टर हरि शंकर को आज सांस लेने में दिक्कत हुई. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई."