RG Kar अस्पताल मामले में 13 डॉक्टरों पर लगे है आरोप, सहकर्मियों के लिए बना रखा था खतरनाक माहौल
RG Kar अस्पताल मामले में 13 डॉक्टरों पर लगे है आरोप
Kolkata RG KAR Medical College Rape-murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के मामले मे हर दिन कुछ नए खुलासे सामने आ रहें हैं। जांच समिति ने संस्थान में कथित धमकी संस्कृति के संबंध में विकसित हो रहे मामले में 13 वरिष्ठ डॉक्टरो पर आरोप लगाए हैं। कई डॉक्टरों की गवाही के अनुसार यह तेराह डॉक्टर ने अस्पताल में भय और धमकी का माहौल पैदा कर रखा था। तो चलिए पूरे विस्तार से इस खबर को समझते हैं।
किन डॉक्टरों का नाम है शामिल?
इन डॉक्टरों में पूर्व डीन बुलबुल मुखोपाध्याय और पैथोलॉजी प्रोफेसर अंजलि बनर्जी को मुख्य रूप से पहचाना गया है। इसके साथ ही देवाशीष सोम और अपूर्व विश्वास जैसे अन्य लोग भी सीबीआई निगरानी के तहत पिछले विवादास्पद मामलों से जुड़े होने के कारण जांच के दायरे में है। आरजी कर अधिकारी आरोपी डॉक्टर के बारे में जांच समिति की राय मांग कर इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं इस जांच का उद्देश्य कथित धमकियों की सीमा का पता लगाना है और मेडिकल कॉलेज के भीतर शत्रुतापूर्ण माहौल के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाब दे ठहरना है।
कोलकाता उच्च न्यायालय की रिपोर्ट में क्या सामने आया?
डाक्टर, आर्चिसमन भट्टाचार्य और एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा जनहित याचिका यानी पीआईएल दायर किए जाने के बाद स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद कोलकाता उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई सत्र के दौरान मुख्य न्यायाधीश शिवगमन ने राज्य के मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले डॉक्टरों की सुरक्षा के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने चिंताजनक रिपोर्ट पर प्रकाश डाला जैसे कि एक महिला डॉक्टर ने कहा कि उनके पिता ने उसे आत्मरक्षा के लिए चाकू दिया था और एक अन्य डॉक्टर काम के दौरान सुरक्षा के लिए मिर्च स्प्रे रखती है इत्यादि।