NCERT द्वारा कक्षा 12वीं की इतिहास की पुस्तकों में से मुगल साम्राज्य इतिहास के चैप्टर को हटाया गया, देखें खबर
- By Sheena --
- Tuesday, 04 Apr, 2023
12th students will not read the history of Mughal court NCERT made these big changes
NCERT Change Syllabus : नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने 12वीं क्लास के इतिहास, हिंदी और सिविक्स समेत कुछ विषयों के सिलेबस में बदलाव किए हैं। हालांकि इन बदलावों के बारे में NCERT ने 2022 में ही बताया गया था लेकिन अब इन बदलावों को लागू किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक NCERT की बारहवीं की इतिहास की किताब से मुगल इतिहास का चैप्टर हटा दिया गया है। वहीं यूपी बोर्ड के तहत पढ़ाए जाने वाले 12वीं क्लास के इतिहास के चैप्टर से मुगल शासन का इतिहास हटा दिया गया है।
क्या-क्या हुए बदलाव?
एनसीआरटी के मुताबिक हिंदी की किताब आरोह भाग-2 की किताब से फिराक गोरखपुरी की गजल को हटा दिया गया है। इसके अलावा हिंदी की अंतरा भाग-2 किताब से सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का चैप्टर 'गीत गाने दो मुझे...' को भी हटा दिया गया है। यही नहीं, हिंदी की किताब से विष्णु खरे की एक काम और सत्य को भी हटाने का फैसला किया गया है। किताब 'स्वतंत्र भारत में राजनीति' के दो चैप्टर हटाए गए हैं, जिनके नाम हैं- 'जन आंदोलन का उदय' और 'एक दल के प्रभुत्व का दौर'। जानकारी के मुताबिक इन चैप्टर्स में भारतीय जनसंघ, सोशलिस्ट, कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस के प्रभुत्व आदी के बारे में पढ़ाता जाता था।
10वीं और 11वीं की किताबों से भी हटाए गए चैप्टर
एनसीआरटी ने मौजूदा सेशन से 11वीं की किताब 'थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री' से तीन चैप्टर हटाया है। इनके नाम ‘सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स’, ‘संस्कृतियों का टकराव’ और ‘द इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन’ हैं। वहीं, 10वीं क्लास की किताब 'लोकतांत्रिक राजनीति-2' से भी कई चैप्टर हटाए गए हैं जिनमें लोकतंत्र और विविधता, लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन, लोकतंत्र की चुनौतियां शामिल हैं।