12th State Level Masters Games in Solan

Himachal : 12 वीं राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स सोलन में, स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धनीराम शांडिल करेंगे उद्घाटन

Mastars-Gans-Association-Hi

12th State Level Masters Games in Solan

12th State Level Masters Games in Solan : सोलन। मास्टर्स गेम्स  एसोसिएशन हिमाचल के प्रदेशाध्यक्ष विनोद  कुमार ने कहा कि इस बार की राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता 26 व 27 नवंबर को सोलन में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल करेंगे। विनोद कुमार  यहां रेस्ट हाउस सोलन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।  विनोद कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता सोलन के ठोडो मैदान में होगी। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विनोद कुमार  ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

11 गेम्स होगी इस बार प्रतियोगिता में

विनोद कुमार ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में 11 गेम्स होगी। इसमें एथलेटिक्स, हॉकी, कबड्डी, चैस, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, फुटबॉल ,टेनिस,जुडो और बास्केटबॉल शामिल है। इन प्रतियोगिताओं में प्रदेश के 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला व पुरूष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 500 खिलाड़ी भाग लेंगे।

नेशनल होगा गोवा में

विनोद कुमार ने बताया कि एचपी स्टेट मास्टर्स गेम्स में चयनित खिलाड़ी 8 से 13 फरवरी तक गोवा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ये रहे मौजूद...

इस अवसर पर मास्टर्स गेम्स हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष यशपाल कपूर, संयुक्त सचिव केवल राम और कुनाल सूद, मास्टर्स गेम्स सोलन के अध्यक्ष रजनीश कौशिक विशेष रूप से मौजूद रहे। मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन सोलन के उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, कंनविनर कबड्डी लीला दत्त, कोषाध्यक्ष बक्शीचंद जसवाल, सुरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, दीपक शर्मा, पिंकी ठाकुर, सुमन ठाकुर,  सावित्री कश्यप, चांद रानी, संतोष के अलावा अन्य मौजूद रहे। 

 

ये भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री ने टूटीकंडी बालिका आश्रम में बच्चों के साथ मनाई दीवाली

 

 

ये भी पढ़ें...

Himachal : हिम समाचार ऐप एक क्लिक पर उपलब्ध करवा रहा सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी