चंडीगढ़ में वीरवार को कोरोना के 1294 मामले

चंडीगढ़ में वीरवार को कोरोना के 1294 मामले

चंडीगढ़ में वीरवार को कोरोना के 1294 मामले

चंडीगढ़ में वीरवार को कोरोना के 1294 मामले

बुधवार की अपेक्षा घटे थोड़े केस, पॉजीटिविटी रेट 19.30 दर्ज

चंडीगढ़, 20 जनवरी (साजन शर्मा)

चंडीगढ़ में वीरवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आई। 1294 लोगों के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई। पॉजीटिविटी रेट 19.30 प्रतिशत दर्ज किया गया। बीते सात दिन में पॉजीटिव केसों की संख्या 1417 दर्ज करी गई। 23.41 प्रतिशत की सात दिनों के दौरान पॉजीटिविटी रेट दर्ज किया गया। फिलहाल 9,922 कोविड एक्टिव केस हैं। अभी तक कोविड से चंडीगढ़ में कुल 1095 मौतें हो चुकी हैं। सेक्टर 7 में 20, सेक्टर 8 में 23, सेक्टर 9 में 17, सेक्टर 10 में 11, सेक्टर 11 में 23, सेक्टर 15 में 32, सेक्टर 16 में 14, सेक्टर 18 में 20, सेक्टर 19 में 12, सेक्टर 20 में 33, सेक्टर 21 में 27, सेक्टर 22 में 38, सेक्टर 23 में 20, सेक्टर 24 में 16, सेक्टर 26 में 24, सेक्टर 27 में 15, सेक्टर 28 में 13, सेक्टर 29 12, सेक्टर 30 में 15, सेक्टर 32 में 17, सेक्टर 33 में 23, सेक्टर 34 में 10, सेक्टर 35 में 25, सेक्टर 37 में 23, सेक्टर 38 में 29, सेक्टर 39 में 21, सेक्टर 40 में 33, सेक्टर 41 में 39, सेक्टर 42 में 35, सेक्टर 43 में 18, सेक्टर 44 में 30, सेक्टर 45 में 43, सेक्टर 46 में 42, सेक्टर 47 में 14, सेक्टर 48 में 21, सेक्टर 49 में 31, सेक्टर 50 में 13, सेक्टर 51 में 31, सेक्टर 52 में 11, सेक्टर 56 में 11, सेक्टर 38 वेस्ट में 21, डड्डूमाजरा में 12, धनास में 27, खुड्डा लाहौरा में 14, मनीमाजरा में 107 जबकि मौली जागरां में 24 और पीजीआई कैंपस में 14 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।