जिले में 1215 लोग हुए कोरोना संक्रमित
जिले में 1215 लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली। जिले मेंशुक्रवार को 1215 कोरोना के मरीज सामने आए, जबकि 319 लोग महामारी को मात देकर तंदुरुस्त हुए। जिले में अब सक्रिय मरीजों की गितनी पांच हजार 811 पर पहुंच गई। डीसी ईशा कालिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह महामारी को हलके में न लें। कोरोना गाइड लाइन का पालन करें।जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। शहर से लेकर गांवों तक संक्रमण ने अपने पैर पसार दिए हैं। मोहाली शहरी एरिया, ढकौली और ढकौली में रोजाना सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं। कई एरिया हॉट स्पॉट बन गए हैं। सेहत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो व्यक्ति संक्रमित हो रहे हैं। वह खुद घर में अकेले कमरे में रहे। साथ ही उचित डाइट ले। इस दौरान ढकौली-143, डेराबस्सी-16, लालडू-4, बूथगढ़-64, घंडूआं-85, खरड़-310, कुराली-97, मोहाली-477 व बनूड़ में 19 मरीज संक्रमित हुए। याद रहे कि जिले में अब तक कुल मरीज 76197 आ चुके हैं। इनमें से 69307 मरीज ठीक हो चुके है, जबकि 1079 लोगों की मौत हुई है।