जिले में 121 लोग हुए कोरोना संक्रमित, किसी की मौत नहीं
जिले में 121 लोग हुए कोरोना संक्रमित, किसी की मौत नहीं
मोहाली। जिले में कोरोना संक्रमण अब कमजोर पड़ने लगा है। मंगलवार को 121 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि 379 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हो गए। डीसी ईशा कालिया ने बताया कि अब सक्रिय केस 1234 रह गए हैं। जिले में अभी तक 94742 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर बीमार हो चुके हैं। जिनमें से 92368 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को सेहत विभाग द्वारा 2066 लोगों की सेंपलिंग की गई, जिनमें से 121 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और पॉजिटिव आए मरीजों में मोहाली से 49, ढकोली से 25, खरड़ से 18, बूथगढ़ से 10, डेराबस्सी से 9, घड़ूआं से 7, कुराली से 2, लालड़ू से 1 केस शामिल है, जिनका इलाज डाक्टरों की देखरेख में शुरू कर दिया है।