12-year-old girl who went to the neighborhood is missing, police is not writing the report, see what is the matter...
BREAKING
छत्तीसगढ़ में ITBP के 2 जवान शहीद, 2 घायल; नक्सलियों के IED ब्लास्ट में जान गई, जंगल में सर्च ऑपरेशन से लौट रहे थे हरियाणा में अंबाला से इन अधिकारियों की होगी छुट्टी; कैबिनेट मंत्री अनिल विज का ऐलान, 'गब्बर' की गरज से अफसरों में हलचल मची ''या तो राव नरबीर मंत्री रहेगा या फिर आप लोग..''; हरियाणा में मंत्री राव नरबीर की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- मुझसे बुरा कोई नहीं होगा हरियाणा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी; पंचकूला में मोरनी के पास हादसा, स्पीड में बैलेंस बिगड़ा, कई बच्चे घायल, ड्राइवर गंभीर हरियाणा में किस मंत्री को कौन-सा विभाग; अनिल विज के पास 'गृह' न लौटने की चर्चा, इन मंत्रियों को ये विभाग संभव, CM दिल्ली में

पड़ोस में गई 12 वर्षीय छात्रा लापता, पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट, देखें क्या है मामला...

Rohtak-Police-Station

12-year-old girl who went to the neighborhood is missing, police is not writing the report, see what

रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले की जनता कॉलोनी में पड़ोस में गई एक 12 वर्षीय छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। छात्रा की खोज खबर न मिलने से परेशान चल रहे परिजनों की शिकायत लेने में भी पुलिस आनाकानी कर रही है। तरह-तरह के सवाल पूछ परिजनों को जनता कॉलोनी पुलिस चौकी से लौटा दिया जा रहा है। परिजनों ने मामले में पुलिस द्वारा सहयोग न करने का भी आरोप लगाया है।

जनता कॉलोनी में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बजे 12 वर्षीय स्कूली छात्रा पड़ोस में रहने वाली आंटी के कमरे पर गई थी। वहां से वापस नहीं लौटी। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले बालिका के भाई ने पुलिस को बताया है उसकी बहन सफेद जींस व टी-शर्ट पहनकर गई है। गुलाबी जैकेट भी पहनी है। जिस फोन को बालिका अपने साथ लेकर गई है, वह सोमवार शाम सात बजे तक ऑन था और उसकी आखिरी लोकेशन दिल्ली में आ रही थी। मंगलवार सुबह से ही फोन बंद जा रहा है। बालिका के भाई का आरोप है कि सोमवार शाम से मंगलवार दोपहर तक वह तीन बार पुलिस से शिकायत लेने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन पुलिस तरह-तरह के सवालों में उलझाकर शिकायत लेने से भी बच रही है।

मामला को लेकर पुलिस अधिकारी अलग-अलग बयान दे रहे हैं। थाना शिवाजी कॉलोनी एसएचओ रमेश कुमार का कहना है मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जानकारी की जा रही है। वहीं जनता कॉलोनी चौकी प्रभारी हरपाल सिंह का कहना है कि परिजनों से बालिका के बारे में सभी जानकारी मांगी गई हैं। इसकी जानकारी पुलिस ग्रुप पर भी शेयर की है। ताकि बालिका का जल्द पता चल सके।