पांचवीं मंजिल से गिरकर 12 साल की बच्ची की मौत

पांचवीं मंजिल से गिरकर 12 साल की बच्ची की मौत

12 Year Old Girl Dies after Falling from the Fifth Floor

12 Year Old Girl Dies after Falling from the Fifth Floor

पंचकूला, (अप्रस)। 12 Year Old Girl Dies after Falling from the Fifth Floor: पंचकूला के सेक्टर 23 में गुरुवार को एक 12 साल की बच्ची की निर्माणाधीन मकान में खेलते हुए घर की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर कर मौत हो गई। बच्ची के साथ हुए हादसे के तुरंत बाद पिता गिरधर उसे उठाकर अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गिरधर ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। 

दोपहर के समय तीनों बच्चे पांचवी मंजिल पर खेल रहे थे। तभी अचानक 12 वर्षीया बच्ची शानू का संतुलन बिगड़ गया और वह पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गई। बच्ची पहले एक नल पर गिरी। नल बच्ची के सिर और छाती पर लगा जिस कारण से बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हादसे होते ही लोग मदद करने को दौड़े। गई बच्ची को तुरंत पंचकुला के सेक्टर 6 हॉस्पिटल ले जाया गया जहां बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के पिता विकलांग है और बच्ची के एक भाई और एक छोटी बहन है।