जिले में कोरोना के 12 मरीज आए, सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 69

जिले में कोरोना के 12 मरीज आए, सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 69

जिले में कोरोना के 12 मरीज आए

जिले में कोरोना के 12 मरीज आए, सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 69

मोहाली। वीआईपी जिले में कोरोना का संकट गहरा गया है।  वीरवार को कोरोना के एक साथ 12 मरीज सामने आए हैं, जबकि कोई भी व्यक्ति ठीक नहीं हुआ। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 69 हो गई है। यह आंकड़ा ट्राइसिटी में सबसे अधिक है। डीसी ईशा कालिया ने कहा कि अब लोगों को अहम जिम्मेदारी निभानी होगी। जिस तरह केस बढ़ रहे हैं। उसे हालत खराब सकते हैं। उन्होंने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों से अपील की है कि वह पहल के आधार पर टीकाकरण करवाएं। साथ ही मास्क, सोशल डिस्टेंस और कुछ समय के बाद बीस सेकेंड के लिए हाथ धोने की आदत को अपने जीवन का हिस्सा बना ले। जानकारी के मुुताबिक वीरवार को संक्रमित हुए लोगों में डेराबस्सी तीन, ढकौली छह, कुराली एक और मोहाली शहरी एरिया के दो केस हैं। ढकौली में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यह कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। हालांकि सेहत विभाग की तरफ से सारी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। संक्रमित हुए लोगों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। ताकि महामारी से आसानी से निपटा जा सके। जिले में अब तक कोरोना के कुल 69015 केस आ चुके है। इनमें से 67873 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1073 मरीजों की मौत हुई है।