12 BJP candidates filed nominations
BREAKING
''हम किसी को छेड़ते नहीं, कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे भी नहीं'; आतंकवाद पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- हम जवाब देने के लिए तैयार हैं भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी; कहा- रियल टाइम सैन्य ऑपरेशन न दिखाएं, सुरक्षाबलों के मूवमेंट की लाइव कवरेज न की जाए कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 की हुई घोषणा; विदेश मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, यात्रा के लिए इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन पाकिस्तानी सेना पर उसके घर में ही अटैक; बलूच आर्मी ने 10 सैनिकों को बम से उड़ाया, BLA ने बकायदा हमले का वीडियो जारी किया हरियाणा में दिल दहलाने वाला हादसा; दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 8 सफाई कर्मियों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, कई शवों के टुकड़े हुए

भाजपा के 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किए : सुखराम चौधरी का कहना - "यह सरकार केवल महंगाई महंगाई और महंगाई की सरकार है"

12 BJP candidates filed nominations

12 BJP candidates filed nominations

शिमला:भाजपा नगर निगम चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि शिमला नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा के 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किए। 

इसमें कृष्णानगर वार्ड से बिट्टू पान्ना, कंगनाधार से रानू चौहान, कच्चीघाटी से अलका कंवर, लोअर बाजार से भारती सूद, पटयोग से आशा शर्मा, अन्नाडेल से डॉ सपना कश्यप, समरहिल शैली शर्मा, टूटू से मीनाक्षी गोयल, न्यू शिमला ने निशा ठाकुर , रुल्दू भट्टा से सरोज ठाकुर, विकास नगर से रमा कुमार और सांगटी से कमल ठाकुर ने नामांकन भरा। सुखराम चौधरी ने कहा की सभी नामांकन में कार्यकर्ताओं में अद्भुत जोश देखने को मिला।

जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी झूठ का प्रचार हिमाचल प्रदेश में कर रही है उससे स्पष्ट होता है कि नगर निगम शिमला में भाजपा का परचम लहराया तय है। जब से कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है तब से उन्होंने केवल झूठ की राजनीति करी है।

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी की सरकार के कार्यकाल में आम जनता के ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ता चला जा रहा है, पहले डीजल के ऊपर 3 रू वैट बढ़ाकर उन्होंने जनता के ऊपर बोझ बढ़ा दिया और अब डिपो में सरसों के तेल की कीमत में 10 रू की बढ़ोतरी के बाद सस्ते राशन के डिपो में सरसों का तेल 142 रू लीटर मिल रहा है और अगर हम आम बाजार की बात करें तो सरसों का तेल 130 रू तक का मिल जाता है। "यह सरकार केवल मात्र महंगाई महंगाई और महंगाई की सरकार है"।