संसद सत्र: 12 राज्यसभा सांसदों पर एक्शन, पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित
12 Rajya Sabha MPs have been suspended
संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो चुका है| सत्र के पहले दिन तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर विधेयक पेश किया गया, जो दोनों ही सदनों (लोकसभा-राज्यसभा) से पास हो गया| इधर, इसके साथ ही संसद सत्र के पहले दिन राज्यसभा की कार्यवाही में 12 सांसदों पर एक्शन भी देखने को मिला| इन 12 सांसदों को मौजूदा पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है| ये सांसद अब पूरे सत्र में सदन नहीं लौट पाएंगे। हंगामे को लेकर इनपर यह एक्शन लिया गया है| पिछले सत्र में इनके अमर्यादित हंगामे को लेकर इनपर यह एक्शन हुआ है|
निलंबित होने वाले सांसदों में 6 सांसद कांग्रेस पार्टी के ....
निलंबित होने वाले सांसदों में सबसे ज्यादा 6 सांसद कांग्रेस पार्टी के ही हैं| - फूलो देवी नेतम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजामनी पटेल, सैयद नासिर हुसैन और अखिलेश प्रसाद सिंह| इसके अलावा निलंबित होने वाले सांसदों में शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी तथा अनिल देसाई का नाम शामिल है। तृणमूल कांग्रेस से डोला सेन और शांता छेत्री का नाम है तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से बिनॉय विश्वम और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से एलमराम करीम का नाम है।