पंचकूला में अंतिम दिन 1199 नामांकन दाखिल, देखिए पूरी खबर

पंचकूला में अंतिम दिन 1199 नामांकन दाखिल, देखिए पूरी खबर

Nominations filed in Panchkula

Nominations filed in Panchkula

जिला परिषद के 56, पंचायत समिति के 137, सरपंच के 623 व पंच सदस्य चुनावी रण में

अर्थ प्रकाश संवाददाता, पंचकूला, 20 अक्तूबर
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए जिला पंचकूला से जिला परिषद सदस्य के लिए 56, पंचायत समिति सदस्य के लिए 137, सरपंच के पद के लिए 623 तथा पंच पद के लिए कुल 1199 नामांकन प्राप्त हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि जिला परिषद के कुल 10 वार्डों के लिए कुल 56 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

Also Read: Sarpanch Suspended: गांव मनौली सूरत का सरपंच निलंबित

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के 42 वार्डों के लिए कुल 137 नामांकन प्राप्त हुए हैं। इनमे से बरवाला खण्ड के पंचायत समिति सदस्य के 10 पदों के लिए 31, रायपुररानी पंचायत समिति सदस्य के 12 पदों के लिए 45, मोरनी के 10 पदों के लिए 29 तथा पिंजौर पंचायत समिति सदस्य के 10 पदों के लिए 32 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

Also Read: पंजाब पंचायती फंडों में गबन के मामलों में सरपंच और पंचायत सचिव के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज, पूर्व सरपंच गिरफ़्तार

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरपंच पद के कुल 135 पदों के लिए 623 नामांकन प्राप्त हुए हैं। इनमें से बरवाला खण्ड के सरपंच के 24 पदों के लिए 126, रायपुररानी खण्ड के 43 सरपंच पदों के लिए 206, मोरनी खण्ड के 26 सरपंच पदों के लिए 107 तथा पिंजौर खण्ड के 42 सरपंच पदों के लिए 184 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

श्री कौशिक ने बताया कि जिला में पंचों के 1026 पदों के लिए कुल 1199 नामांकन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि बरवाला खण्ड के पंच के 204 पदों के लिए 255, रायपुररानी खण्ड के 335 पंच पदों के लिए 401, मोरनी खण्ड के 174 पंच पदों के लिए 182 तथा पिंजौर खण्ड के 313 पंच पदों के लिए 361 नामांकन प्राप्त हुए हैं।