हिमाचल प्रदेश सरकार ने 11 तहसीलदारों के तबादले किए
- By Arun --
- Thursday, 20 Apr, 2023
11 tehsildars transferred in Himachal
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 11 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने वीरवार को तबादला आदेश जारी कर दिए हैं।
जगपाल सिंह को नेरवा से कसौली, जय सिंह को पूह से शिलाई, हरीश कुमार को जोगिंद्रनगर से बैजनाथ, भावना वर्मा को बैजनाथ से जोगिंद्रनगर, मनमोहन जिस्टु को कसौली से शिमला, राजिंद्र सिंह को कुपवी से कंडाघाट, अमन कुमार को कंडाघाट से कुपवी, अशोक कुमार को भरमौर से हमीरपुर, राजीव रांटा को संगड़ाह से सोलन और विपन ठाकुर को श्री नयना देवी जी स्वारघाट से घनारी ट्रांसफर किया गया है।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/avalanche-in-atal-tunnel-north-jakshang
https://www.arthparkash.com/congress-is-all-set-for-shimla-mc-elections-2023