11 लोग हुए कोरोना संक्रमित
11 लोग हुए कोरोना संक्रमित
हालांकि राहत की बात यह है कि कोई भी मरीज गंभीर नहीं है। रविवार को 11 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि दस मरीज ठीक हुए। सक्रिय मरीजों की संख्या 70 पहुंच गई है। डीसी अमित तलवार की तरफ से इस संबंधी पुष्टि की गई। उन्होंने बताया कि सक्रिय मरीजों में मात्र तीन ग्रामीण एरिया के हैं। शेष सभी मरीज शहरी एरिया से संबंधित है। कोई भी मरीज गंभीर नहीं है। सबका इलाज घरों में चल रहा है। गंभीर मरीजों के लिए फेज-छह मेडिकल कॉलेज में स्पेशल वार्ड गठित कर दिया गया है। याद रहे कि जिले में अब तक 959376 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 94718 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1148 लोगों की मरीज हुई है।