जिले में 10941 लोगों ने करवाया कोरोना टीकाकरण
जिले में 10941 लोगों ने करवाया कोरोना टीकाकरण
मोहाली। जिले में टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को कई दिनों बाद 10941 लोगों ने कोरोना टीकाकरण करवाया। इसमें पंंद्रह से अठारह साल के किशोरों की संख्या 1159 है, जबकि 1193 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। सिविल सर्जन डॉ. आदर्श पाल कौर ने बताया कि टीकाकरण मुहिम लगभग 91 जगह पर चल रही है। टीमें लोगों के घरों के पास पहुंचकर टीकाकरण कर रही है, ताकि महामारी को मात दी जा सकें। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 4983 लोगों ने पहला व 4765 लोगों ने कोरोना की दूसरा टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 16.91 लोगों का कुल टीकाकरण हुआ है। इनमें से 10.40 लाख को पहला व 6.40 लाख को दूसरा टीका लगा है।