108 एंबुलेंस चलाने वाली कंपनी को स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सेवाओं को और चुस्त-दुरूस्त करने के आदेश
- By Krishna --
- Friday, 16 Dec, 2022
108 ambulance company order
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने समारोह में विजेताओं को किया सम्मानित
108 ambulance company order : चंडीगढ़। अपने कर्मचारियों तक उनके परिवार के द्वारा पहुंचने और उनके काम को मान्यता देने की कोशिश में, जिकित्ज़ा हैल्थकेयर लिमिटेड (Jikitza Healthcare Limited) ने होनहार विद्यार्थियों को अपनी उच्च शिक्षा और खेलों प्रशिक्षण में मदद करने के लिए एंबुलेंस एक्सैस फॉर ऑल फाउंडेशन (Ambulance Access For All Foundation) के सहयोग से अपनी वार्षिक स्कॉलरशिप अनुदान राशि प्रदान की है। इस प्रोग्राम के साथ जिकित्ज़ा हैल्थकेयर ने 108 एंबुलेंस स्टाफ के बच्चों को साल 2021-22 में उनके शानदार अकादमिक और खेल प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया है।
13 विद्यार्थियों को सम्मानित किया / 13 students honored
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम-2022 में 13 विद्यार्थियों को अकादमिक और खेल में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। दोनों श्रेणियों में पहले हरेक विजेता को 50,000 रुपए का चैक (50,000 rupees check) दिया गया। अन्य हरेक विजेता को 25,000 रुपए का चैक दिया गया। तीसरे हरेक विजेता को 10,000 रूपए के चैक से सम्मानित किया गया। पंजाब के सभी कलस्टरों के करू स्टाफ को भी सम्मानित किया। 13 पायलटों और 13 ईएमटी को सर्टिफिकेट, ट्रॉफियों और कैश वाऊचर से सम्मानित किया गया।
मुश्किलों के बावजूद विद्यार्थियों ने किया चुनौती का सामना / Despite the difficulties, the students faced the challenge
इस अवसर पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा (Chetan Singh Jodmajra) ने अपने विचार साझे करते हुए कहा कि कोविड और अन्य मुश्किलों के बावजूद विद्यार्थियों ने साबित कर दिया है कि वह सामूहिक ढंग से किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। ऐसे पुरस्कार उनको अकादमिक तौर पर बेहतर प्रदर्शन करने और केंद्रित रहने के लिए प्रेरणा देते हैं। हम चाहते हैं उनकी बेहतरी के लिए ऐसे वार्षिक स्कॉलरशिप प्रोग्रामों का आयोजन करता रहे। हमारा दृष्टिकोण विद्यार्थियों को न केवल उत्तम पेशेवर बनाना है, बल्कि एक अच्छे नागरिक भी बनाना है। उन्होंने जिकित्ज़ा हैल्थकेयर लिमिटेड (Jikitza Healthcare Limited) को सख़्त हिदायतें की कि राज्य में यह 108 ऐंबूलैंसें एक लाईफ़ लाईन की तरह हैं, इस लिए इन ऐंबूलैंसों को बिल्कुल दुरुस्त हालत में रखा जाए। इन ऐंबूलैंसों के मरीज़ तक पहुँचने के समय को भी और घटाया जाए, क्योंकि मरीज़ की जान बचाने के लिए समय ही जि़ंदगी है। उन्होंने कहा कि 108 एंबुलेंस के सम्बन्ध में किसी भी किस्म की शिकायत को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आज लड़कियां भी हर क्षेत्र में आगे /Today girls are also ahead in every field
स्वास्थ्य मंत्री ने महिलाओं की भागीदारी (participation of women) बढ़ाने सम्बन्धी हिमायत करते हुए कहा कि आज लड़कियाँ हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं और जिकित्ज़ा हैल्थकेयर लिमिटेड (Jikitza Healthcare Limited) को भी लड़कियों को इस सेवा के क्षेत्र में अवसर देना चाहिए। अंत में, स्वास्थ्य मंत्री ने 108 एंबुलेंस स्टाफ के साहस और जज्बे, उनकी निस्वार्थ और प्रतिबद्ध सेवा के लिए जो वह इमरजैंसी स्थितियों में प्रदान करते हैं, की भी सराहना की।
समारोह में ये रहे मौजूद / were present at the ceremony
इस समारोह में बतौर मुख्य मेहमान पहुँचे स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा (Chetan Singh Jodmajra), स्वास्थ्य मंत्री, पंजाब द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य शख्सियतों में हलका विधायक स. कुलजीत सिंह रंधावा, श्रीमति डॉ. नीलिमा, आईएएस, एमडी, पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन, जतिन्दर शर्मा, गोवर्नमेंट बिजनेस के प्रमुख, जि़कित्ज़ा हैल्थकेयर लिमिटेड और मनीष बतरा, प्रोजैक्ट हैड, शामिल थे।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...