Kannauj case: गुनाह या बेगुनाह... सच सामने लाएगा खून का 100 कतरा, पूरी हकीकत को सामने लाएगी ये रिपोर्ट

Kannauj case: गुनाह या बेगुनाह... सच सामने लाएगा खून का 100 कतरा, पूरी हकीकत को सामने लाएगी ये रिपोर्ट

Kannauj Rape Case

Kannauj Rape Case

Kannauj Rape Case: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग लड़की के साथ रेप के आरोप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने शुक्रवार को नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल लिया. डॉक्टरों की टीम के साथ सैंपल लेने के लिए पुलिस जिला जेल पहुंची थी.

एजेंसी के अनुसार, कन्नौज सदर के सर्किल ऑफिसर (सीओ) कमलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज के कहने पर नवाब सिंह यादव ने डीएनए सैंपल देने पर सहमति जताई. सीओ ने बताया कि नवाब सिंह यादव की सहमति के बाद डॉक्टरों के साथ पुलिस टीम सैंपल लेने के लिए अनौगी स्थित जिला जेल गई. सैंपल को सील कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है.

बता दें कि निजी शिक्षण संस्थान चलाने वाले और समाजवादी पार्टी के नेता रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर नौकरी दिलाने के बहाने नाबालिग से रेप का आरोप है.

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िता ने अपने माता-पिता की सहमति से मेडिकल जांच कराई है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है. एसपी ने कहा कि लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में रेप की बात कही है. बलात्कार की पुष्टि के साथ ही आरोपी के खिलाफ अतिरिक्त धाराएं दर्ज की गई हैं. 

कन्नौज में नाबालिग से रेप का यह मामला सामने आने के बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. सत्तारूढ़ भाजपा ने आरोप लगाया है कि नवाब सिंह यादव किसी समय सपा नेता डिंपल यादव का सहयोगी रहा है, जब वे कन्नौज से सांसद थीं. हालांकि, सपा ने नवाब सिंह यादव से पल्ला झाड़ लिया है, जब सोमवार को नवाब सिंह को गिरफ्तार किया गया था.



Loading...