जेसीबी से खोदा गए गड्ढे में डूबकर बच्ची की मौत: पैर फिसलने से हुआ हादसा !
- By Arun --
- Wednesday, 12 Apr, 2023
10 year old girl died by falling into pit
Samastipur News:समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के घमहो गांव में बुधवार को जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूबकर 10 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची गांव के घनश्याम यादव की पुत्री पिंकी कुमारी बताई गई है वह कक्षा तीन की छात्रा थी। गांव के ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई करती थी। घटना की सूचना पर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला बाद में पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार घनश्याम यादव की पुत्री पिंकी कुमारी गांव के ही वार्ड 7 मोहल्ला में खेत की ओर गई थी बताया गया है कि खेत में जेसीबी से काफी बड़ा गड्ढा किया गया था, जिसके कारण उसमें पानी भरा था लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि बच्ची शौच कर रही होगी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गड्ढे में डूब गई। दिन के करीब 10 बजे तक बच्ची का कुछ था पता नहीं चला तो लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लोगों ने शक के आधार पर जेसीबी के खोदे गए गड्ढे में उसकी तलाश की तो उसका शव बरामद हुआ।
बच्ची का शव बरामद होने के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। बाद में लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सिंधिया थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सिंघिया थाना अध्यक्ष बी चौधरी ने बताया कि घटना को लेकर इस मामले में सिंधिया थाने में यूडी केस दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/ed-interrogates-former-bihar-cheif-minister-daughter-ragini-yadav