10 thousand looted old shopkeeper hostage :

Himachal : वृद्ध दुकानदार को बंधक बना बदमाशों ने लूटे दस हजार, मंडी शहर के साथ लगते रुंझ गांव में दिन दिहाड़े वारदात, कार में सवार होकर आए थे बदमाश, दुकानदार से मारपीट भी की

10--Lac-ki-loot

10 thousand looted old shopkeeper hostage

10 thousand looted old shopkeeper hostage : मंडी। मंडी जिला में शहर के साथ लगते कटिंडी पंचायत के रुंझ गांव में बदमाशों ने दिन दिहाड़े वृद्ध दुकानदार को बंधक बना करीब दस रुपये नगदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने वृद्ध दुकानदार की पिटाई भी कर डाली। फिर सभी बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए।  घटना का पता चलते ही कमांद पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। अभी तक यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश स्थानीय लोकल हैं या बाहरी राज्य के रहने वाले हैं। 

पधर पुलिस ने किया मामला दर्ज 

पीडि़त दुकानदार दुर्गा दास(85) निवासी रुंझ डाकघर कटिंडी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि बीते सोमवार शाम करीब 5 बजे एक 800 मारुति कार में सवार तीन बदमाश दुकान में घुस आए। जिनमे से दो बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया। जबकि तीसरे ने दुकान के गले मे है हाथ डाल कर चार सौ रुपये निकाल लिए। गले मे कम पैसे होने पर बदमाशों में वृद्ध की जेब मे हाथ डाल कर 9700 रुपये रकम निकाल ली। वृद्ध दुकानदार बचाव करने लगा तो उसकी जमकर धुनाई कर दी। 

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कार से फरार

घटना को अंजाम देने बाद सभी बदमाश कार में सवार हो कर फरार हो गए।  मंगलवार को डीएसपी पधर संजीव सूद ने पुलिस टीम के साथ साइट विजिट किया। जहां वृद्ध के बयान दर्ज करने बाद मेडिकल करवाया गया।  डीएसपी संजीव सूद ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 392, 451, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लुटेरों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है। वहीं पुलिस इंटेलिजेंस के माध्यम से भी चोरों को पकडऩे में जुटी है। इसके लिए पुलिस टीम रवाना की गई है।

 

ये भी पढ़ें ....

ऊना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 375 पेटी नकली शराब बरामद, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

 

ये भी पढ़ें ....

पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन, वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां को हल करे सरकार