10 thousand LED street lights reached Panchkula, now B and C Roads will shine

10 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइट्स पंचकूला पहुंची, अब बी और सी रोड्स जगमगाएंगी

10 thousand LED street lights reached Panchkula, now B and C Roads will shine

10 thousand LED street lights reached Panchkula, now B and C Roads will shine

10 thousand LED street lights reached Panchkula, now B and C Roads will shine- पंचकूला ( आदित्य शर्मा)। शहर की पुरानी स्ट्रीट लाइट्स को बदलने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरु हो गया है। शहर की ए रोड्स की स्ट्रीट लाइटों को एलईडी में बदलने के बाद अब बी और सी रोड्स की लाइटों को एलईडी में बदलने का काम शुरू हो जाएगा। नगर निगम पंचकूला को 10 हजार और एलईडी लाइट्स मिल गई हैं। नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने एक महीने में सभी लाइटों को बदलने के निर्देश दे दिए हैं। नगर निगम को पहले 4400 लाइटें मिली थी और अब 10 हजार लाइटें पहुंच गई है। अभी चार हजार लाइट्स आनी बाकी हैं।

मेयर कुलभूषण गोयल के अनुसार शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ने पंचकूला में मौजूदा पारंपरिक स्ट्रीट लाइट को ऊर्जा कुशल एलईडी स्ट्रीट लाइट से बदलने और स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम के लिए सीसीएमएस पैनलों की स्थापना के कार्य को मंजूरी दे रखी है। दिव्य नगर योजना के तहत तकनीकी मंजूरी और बजट आवंटन, स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम की निगरानी के लिए आईटी बुनियादी ढांचे के लिए कमांड और कंट्रोल सेंटर की स्थापना के लिए नगर निगम, पंचकूला को 9.90 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति पहले ही प्रदान की जा चुकी है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम फाइनेंस एवं कांट्रेक्ट कमेटी की बैठक में शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को एलईडी में बदलने को मंजूरी दी थी। इस कार्य पर 9 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि खर्च किए जा रहे हैं। दिव्य नगर योजना के तहत सभी स्ट्रीट लाइटों को एलईडी में बदला जाएगा। इसके अंतर्गत आधी राशि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा वहन की जानी है। एलईडी लगने के बाद शहर जगमगा उठेगा।

कुलभूषण गोयल ने बताया कि मौजूदा पारंपरिक स्ट्रीट लाइटों को कुशल एलईडी स्ट्रीट लाइट के साथ बदलने और स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम के सीसीएमएस पैनलों की स्थापना के लिए सोमवार को टेंडर अलाट कर दिए जाएंगे। केबल बिछाने के टेंडर भी अलाट किया जा रहा है। दिव्य नगर योजना नगर निगम, पंचकूला के तहत स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम की निगरानी के लिए आईटी बुनियादी ढांचे के लिए कमांड और कंट्रोल सेंटर की स्थापना की जा रही है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि लाइटों/सीसीएमएस के टेंडर अलाट होने के बाद सभी लाइटों को बदल दिया जाएगा।

स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्ट का उद्देश्य पंचकूला शहर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इस परियोजना के अंतर्गत सीसीएमएस पैनल इंस्टॉल किया जाएगा। इस पैनल में पूर्व निर्धारित समय फ़ीड कर दिया जाएगा, जिसके अनुसार ये लाइटें संचालित की जा सकेंगी। सभी सीसीएमएस पैनल जुडऩे के बाद एकीकृत कमांड कंट्रोल केंद्र से इन सभी स्ट्रीट लाइट्स का संचालन किया जा सकेगा। आवश्यकता पड़ने पर पैनल को ऑटमैटिक मोड के अलावा मैन्युअल मोड पर भी चलाया जा सकता है। शहर में लगी स्ट्रीट लाइट्स को ऑटोमैटिक ऑन-ऑफ करने के लिए सीसीएमएस पैनल इंस्टॉलेशन करते समय टाइमिंग भी सेट की जाएगी।

जिसमें 10 या 12 घंटे का समय सेट किया जाएगा। यदि शाम 6 बजे स्ट्रीट लाइट ऑन हो होंगी, तो उसे सुबह 5 या 6 बजे बंद कर दिया जाएगा। विंटर और समर के सीजन में टाइमिंग कम ज्यादा कर एडजस्ट की जाएगी। गोयल ने बताया कि एलईडी खरीदने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कंपनी का चयन पहले ही किया गया है। इसमें कमांड एंड कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम पैनल लगे होंगे। एक ही स्थान से सभी स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम आपरेट होगा। आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर होगा।